Uttarakhand Weather News: बारिश और बाढ़ के कारण उत्तराखंड के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहाड़ी राज्य के कई प्रमुख मार्ग मलबा आ जाने के बाद बंद हैं। वहीं रेलवे ट्रैक के नीचे से जमीन भी धंस गई है। सीएम धामी भी लगातार राज्य के हालातों की निगरानी कर रह हैं।
दर्जनों ट्रेनों प्रभावित, शासन ने किया ये इंतजाम
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से रेल यातायत प्रभावित हुआ है। हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में रेलवे लाइन की जमीन खिसकने से रेल पटरियां टूट गई हैं। मनसा देवी पहाड़ी से आए मलबे के चलते रेलवे टनल के पास पटरियों पर भी मलबा आ गया है। दर्जनों ट्रेने प्रभावित हुईं।
एसपी जीआरपी अजय गणपति ने बताया है कि टिबडी फाटक 29/8 किमी पोल नंबर के पास मलबा आ गया था और ट्रैक का एक हिस्सा धंस गया था। मौके पर काम जारी है। हरिद्वार-देहरादून के बीच की टनल पर भी मलबा आया हुआ है, जहां टीमें पहुंच कर काम में जुट गई हैं। यात्रियों के लिए DM और DRM की ओर से बसें लगाई हैं।
#WATCH उत्तराखंड:राज्य में हो रही लगातार बारिश से रेल यातायत प्रभावित हुआ। हरिद्वार के टीबड़ी क्षेत्र में रेलवे लाइन की जमीन खिसकने से रेल पटरियां टूट गई हैं। मनसा देवी पहाड़ी से आए मलबे के चलते रेलवे टनल के पास पटरियों पर भी मलबा आ गया है।ऐसे में दर्जनों ट्रेने प्रभावित हुईं। pic.twitter.com/45uMPymxgG
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
उत्तराखंड में जारी है रेड अलर्ट
उधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है, ताकि कहीं पर भी आपदा की स्थिति आए तो तत्काल सहायता की जाए।
इसके अलावा सभी विभाग भी अलर्ट रहेंगे। सीएम ने अपील की है कि मौसम की जानकारी के बाद ही यात्रा पर निकलें। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने कल राज्य के सभी क्षेत्रों की जानकारी मुझसे ली है और केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Uttarakhand | About 3,000 passengers are stranded at many places including Gangnani on the Gangotri Yatra route, including more Kanwariyas. The yatra to Gangotri is interrupted for the time being. Passengers are being evacuated safely from place to place by the police: DM… pic.twitter.com/Tr7iVkwc30
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
गंगोत्री हाईवे पर फंसे हजारों लोग
इसके अलावा उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि गंगोत्री यात्रा मार्ग पर गंगनानी समेत कई स्थानों पर करीब तीन हजार यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें कांवड़ियों की संख्या ज्यादा हैं। गंगोत्री की यात्रा फिलहाल बाधित है। पुलिस जगह-जगह से यात्रियों को सुरक्षित निकाल रही है।