Uttarakhand Weather 2023: इस बार मानसूनी बारिश ने हिमालयी राज्यों में हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश से भूस्खलन, बादल फटने और नदियों का तेज बहाव आफत बनता जा रहा है। ताजा घटना चमोली जिले की है। यहां प्राणमती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान अफवाह फैल गई कि बादल फटा है।
भारी से भारी बारिश हुई
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चमोली के जिला प्रशासन ने बताया है कि चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने आफत खड़ी कर दी है। गुरुवार देर रात सोल घाटी में भारी से भारी बारिश हुई, जिसके बाद प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया। पानी आने से पिंडर नदी भी उफान पर आ गई।
Uttarakhand | In the Tharali area of Chamoli district, once again the sky rains have created trouble. There was heavy rain in Sol Valley last night, after which the water level of Pranmati River started flowing above the danger mark, due to which the Pindar River also came in… pic.twitter.com/W7HDLxBfeS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2023
---विज्ञापन---
घरों और खेतों को भारी नुसकान
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नदी के उफान पर होने से लोगों में दहशत का माहौल है। बीती रात थराली क्षेत्र में स्थानीय युवा, पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन घरों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
Uttarakhand | There has been no cloudburst in Tharali, but the water in the Pranmati River has increased to a great extent. The administration had already alerted in that area, but there is no information about any kind of damage till now: Chamoli District Magistrate Himanshu…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2023
अलर्ट को देखते हुए खाली कराया इलाका
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि थराली में बादल नहीं फटा है, लेकिन प्राणमती नदी में पानी काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने उस क्षेत्र में पहले ही अलर्ट कर दिया था, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।