उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. ये आसमानी आफत देवभूमि में इस हफ्ते के अंदर हुई दूसरी घटना है. इस बार चमोली के नंदानगर में बादल फटने और भारी बारिश से नुकसान हुआ है. लोगों के घरों के अंदर मलबा और पानी भर गया है. वहीं, अब तक कुल 6 घरों को नुकसान हुआ है और 2 लापता लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है. मगर लापता लोगों की लिस्ट लंबी है, अब भी 10 लोगों की तलाश हो रही है.
रेस्क्यू में जुटी टीमें
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है. NDRF क टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. नंदानगर के कुंतरी और लंगाफली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. घटना के बाद बद्रीनाथ हाइवे को बंद कर दिया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर बैठक कर चमोली जिले के नंदनगर घाट क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की सुरक्षित निकासी, घायलों को चिकित्सा सुविधा और राहत सामग्री वितरण के निर्देश जारी किए हैं
चमोली में हुई इस घटना से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…
09:40 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: मसूरी-देहरादून हाइवे बंद
Uttarakhand Cloudburst LIVE: चमोली में भारी बारिश और बादल फटने से भूस्खलन हुआ है. इसके बाद प्रशासन ने मसूरी-देहरादून हाइवे को बंद कर दिया है.