---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
live

Uttarakhand Cloudburst LIVE: चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, 3 गांव तबाह, लापता लोग, रेस्क्यू जारी

Uttarakhand Cloudburst LIVE: उत्तराखंड में फिर से बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इस बार चमोली के नंदानगर में ये घटना हुई है, जिससे 6 लोगों के घरों को नुकसान हुआ है. अब तक 10 लोगों के लापता होने की खबर मिली है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 18, 2025 10:35
cloudburst in chamoli

Uttarakhand Cloudburst LIVE: उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. ये आसमानी आफत देवभूमि में इस हफ्ते के अंदर हुई दूसरी घटना है. इस बार चमोली के नंदानगर में बादल फटने और भारी बारिश से नुकसान हुआ है. लोगों के घरों के अंदर मलबा और पानी भर गया है. वहीं, अब तक कुल 6 घरों को नुकसान हुआ है और 2 लापता लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है. मगर लापता लोगों की लिस्ट लंबी है, अब भी 10 लोगों की तलाश हो रही है.

रेस्क्यू में जुटी टीमें

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है. NDRF क टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. नंदानगर के कुंतरी और लंगाफली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. घटना के बाद बद्रीनाथ हाइवे को बंद कर दिया गया है. चमोली में हुई इस घटना से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
10:37 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: 3 गांव तबाह

Uttarakhand Cloudburst LIVE: चमोली में बादल फटने से 3 गांव हुए तबाह, अबतक 10 लोगों के लापता होने की पुष्टि.

10:04 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: अनिल बलूनी ने शेयर किया खौफनाक वीडियो

Uttarakhand Cloudburst LIVE: भाजपा सांसद अनिल बलूनी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे, जिसके दौरान उनके ऊपर भी पहाड़ के टुकड़े गिरे. हालांकि, समय रहते वह पीछे हो गए थे.

09:42 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: नंदानगर में तबाही, टूटे घर

Uttarakhand Cloudburst LIVE: नंदानगर में नदी का जलस्तर भयावह रूप में. देखे वीडियो

09:40 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: मसूरी-देहरादून हाइवे बंद

Uttarakhand Cloudburst LIVE: चमोली में भारी बारिश और बादल फटने से भूस्खलन हुआ है. इसके बाद प्रशासन ने मसूरी-देहरादून हाइवे को बंद कर दिया है.

09:28 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: सीएम धामी ने चमोली हादसे में जताया दुख

Uttarakhand Cloudburst LIVE: सीएम पुष्कर धामी ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी टीमें वहां राहत कार्यों में जुटी है.

09:17 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: लैंडस्लाइड में फंसे बीजेपी सांसद

Uttarakhand Cloudburst LIVE: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के बीच फंसे बीजेपी सांसद अनिल बलूनी.

09:07 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: नंदानगर में भारी तबाही

Uttarakhand Cloudburst LIVE: नंदानगर के कुंत्री लागफली वार्ड में सबसे ज्यादा नुकसान

09:05 (IST) 18 Sep 2025
Uttarakhand Cloudburst LIVE: चमोली में फटा बादल

Uttarakhand Cloudburst LIVE: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटन से 6 घर और 3 गांव तबाह.

First published on: Sep 18, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.