UP News: ट्विटर की कमान संभालने के बाद से सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा चर्चा में रहे हैं। बड़े पैमाने पर छंटनी, कंपनी के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव और सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी के कामकाज के कारण एलन हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। लेकिन अब उनके एक ट्वीट पर यूपी पुलिस (UP Police) की ओर से दिए जवाब की वजह से वह चर्चाओं में आ गए हैं।
एलन मस्क ने लिखा था ये
जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने अपने एक विचार को साझा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘रुको, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या वह काम के रूप में गिना जाता है?’ अब इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने करारा जवाब दिया है। यूपी पुलिस की ओर से ट्विटर पर लिखा, ‘रुको, अगर @uppolice एक ट्वीट पर आपकी समस्याओं को हल करती है, तो क्या वह काम के रूप में गिना जाता है?”
और पढ़िए – Smartphone Tips and Tricks: फोन पर हिडन फोल्डर कैसे बनाएं? जानिए…
Yes it does!#TwitterSevaUPP @elonmusk pic.twitter.com/qfGxAdvjkj
---विज्ञापन---— UP POLICE (@Uppolice) November 25, 2022
नेटिजंस ने स्क्रीन शॉट लेकर किया शेयर
एलन मस्क के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया है। और कहा है कि ‘हां यह करता है!’ यूपी पुलिस के इस ट्वीट को अबतक 13k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही नेटिजंस की एक से एक प्रतिक्रिया भी आ रही हैं। लोगों को यूपी पुलिस का यह मजेदार जवाब पसंद आया।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: Vi ने लॉन्च कि 4 शानदार प्लान, फ्री में मिल रही हैं ये सुविधाएं
चेट मार्क के रंगों को लेकर भी सुर्खियों में आए
आपको बता दें कि ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर संगठनों, सरकारों और ट्विटर ब्लू ग्राहकों को मैन्युअल रूप से अलग-अलग ब्लू, ग्रे और गोल्ड चेक मार्क आवंटित करेगा। जानकारों के मुताबिक अलग-अलग खातों को अलग-अलग रंग देने के पीछे उनके सत्यापन का काम करना था।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By