---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: Vi ने लॉन्च कि 4 शानदार प्लान, फ्री में मिल रही हैं ये सुविधाएं

FIFA World Cup 2022 VI Plan: विश्व कप (World Cup 2022) शुरू हो चुका है और इस साल लाखों फैन्स के मैचों को स्ट्रीम (Match Live Stream) करने की उम्मीद है, यह देखते हुए कि टूर्नामेंट के पिछले एडिशन की तुलना में समय बहुत विषम नहीं है। हालांकि, ये देखते हुए कि ये भारत के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 28, 2022 12:15
Share :
FIFA World Cup 2022, VI International Roaming Plan

FIFA World Cup 2022 VI Plan: विश्व कप (World Cup 2022) शुरू हो चुका है और इस साल लाखों फैन्स के मैचों को स्ट्रीम (Match Live Stream) करने की उम्मीद है, यह देखते हुए कि टूर्नामेंट के पिछले एडिशन की तुलना में समय बहुत विषम नहीं है। हालांकि, ये देखते हुए कि ये भारत के सबसे नज़दीकी विश्व कप (FIFA World Cup 2022) भी है बहुत सारे भारतीयों की भी मैच लाइव देखने के लिए क़तर की यात्रा (Trip to Qatar World Cup) करने की उम्मीद है।

देश का दौरा करने वाले फैन्स के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने चार नए IR यानी इंटरनेशनल रोमिंग प्लान (International Roaming plans) लॉन्च किए हैं, जो ग्राहकों को विदेश में कॉलिंग और मोबाइल डेटा का उपयोग करने देंगे। आइए इन प्लानों के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  ट्विटर के CEO ने ट्वीट कर पूछा एक सवाल, फिर UP Police ने Elon Musk को दिया ये ‘करारा’ जवाब

Vi Rs 2999 Roaming Plan

वीआई की ओर से 2,999 रुपये में रोमिंग प्लान दिया जा रहा है, जिसकी वैधता 7 दिनों तक की है। इसमें 2GB डाटा, लोकल और भारतीय नंबर के लिए 200 मिनट की आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा दी जाती है। इसमें अन्य देशों के लिए भी 35 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा 25 SMS भी मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Vi Rs 3999 Roaming Plan

वीआई की ओर 3,999 रुपये का प्लान दिया जाता है जो 10 दिनों की वैधता और 3GB डेटा के साथ आता है। यूजर्स को 300 मिनट लोकल और भारत आउटगोइंग के साथ-साथ 25 रुपये प्रति मिनट अन्य देशों में आउटगोइंग की सुविधा मिलती है। अन्य लाभों में मुफ्त इनकमिंग कॉल और 50 एसएमएस शामिल हैं।

Vi Rs 4499 Roaming Plan

वीआई का 4,499 रुपये का प्लान 5GB डेटा, 500 मिनट लोकल और इंडिया टॉकटाइम और 14 दिनों के लिए 100 एसएमएस के साथ आता है। ये प्लान 35 रुपये प्रति मिनट और मुफ्त इनकमिंग पर अन्य देशों में आउटगोइंग कॉल भी प्रदान करती है।

और पढ़िए –  Smartphone Tips and Tricks: फोन पर हिडन फोल्डर कैसे बनाएं? जानिए…

Vi Rs 5999 Roaming Plan

आखिरी योजना 5,999 रुपये की योजना है जो 5 जीबी मोबाइल डेटा, 500 मिनट स्थानीय और भारत आउटगोइंग कॉल, अन्य देशों के लिए 35 रुपये प्रति मिनट आउटगोइंग के साथ-साथ 100 एसएमएस और मुफ्त इनकमिंग प्रदान करती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 27, 2022 01:19 PM
संबंधित खबरें