UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवक ने जहर खान अपनी जान दे दी। परिवार वालों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने जब युवक के परिजनों से आत्महत्या की वजह जानी तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई।
इसी 8 दिसंबर को हुआ था तिलक कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक मामला शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के गांव बसखेड़ा बुजुर्ग का बताया गया है। यहां रहने वाले 24 वर्षीय दुर्वेश सिंह का रिश्ता पास के ही गांव की रहने वाली लड़की के साथ हुआ था। परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि इसी 8 दिसंबर को लड़की वालों ने दुर्वेश का तिलक भी किया था। तिलक के बाद दुर्वेश और उसकी होने वाली दुल्हन ने एक दूसरे के फोन नंबर लिए।
और पढ़िए – बेटी का वीडियो अपलोड करने पर युवक को फटकार लगाने पर BSF जवान की हत्या
मंगेतर के प्रेमी की धमकी और अश्लील फोटो देख हुआ आहत
दोनों आपस में फोन पर बातें करते थे। इसकी जानकारी दुर्वेश की होने वाली पत्नी के प्रेमी को हो गई। आरोप है कि इसके बाद मंगेतर के प्रेमी ने दुर्वेश को फोन करके धमकाया। कहा कि उससे शादी करने पर वह उसे जान से मार देगी। इतना ही नहीं आरोपी ने दुर्वेश की होने वाली मंगेतर के अश्लील फोटो और वीडियो भी उसे भेज दिए, जिन्हें देखने के बाद वह आहत हो गया।
और पढ़िए – OYO होटल में रातभर प्रेमी के साथ रुकी महिला! सुबह पहुंचा सफाई वाला तो निकल गई चीख, जानें पूरा मामला
जहर खाकर पहुंचा घर, बताई पूरी बात
आरोप है कि इसके बाद दुर्वेश ने जहर खा लिया। जहर खाकर वह घर पहुंचा और परिवार वालों को पूरी बात बताई। परिवार ने उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली के लिए रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दुर्वेश ने दम तोड़ दिया। अप पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें