UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में सोमवार को छात्रों और विवि के गार्डों में हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि विवि के गार्डों द्वारा फायरिंग के बाद माहौल बिगड़ गया। छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़ की। कई गाड़ियों को तोड़ दिया। वहीं दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल विवि परिसर में काफी संख्या में फोर्स तैनात है।
छात्र नेता के विवि में प्रवेश पर हुआ बवाल
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। आरोप है कि विवि के गार्डों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात पर उनकी गार्डों के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। उन्होंने बताया कि गार्डों ने फायरिंग कर दी और विवेकानंद के सिर पर लाठी मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गए।
The situation is now under control. CP Prayagraj and other officials are present at the spot. Police monitoring the situation: UP ADG Law and Order Prashant Kumar
(file pic) pic.twitter.com/XH2iZC13am
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 19, 2022
विवि में खबर फैलते ही हो गया बवाल
छात्र नेता विवेकानंद के साथ हुई इस घटना की खबर पूरे विवि में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में छात्र मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने मौके पर पथराव, तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद छात्रों ने गार्डों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं।
जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे
सूचना पर प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हारी फोर्स के साथ विवि परिसर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। इनके अलावा पुलिस आयुक्त प्रयागराज और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिले के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस छात्रों और सुरक्षा गार्डों के साथ बातचीत कर रही है।
ADG कानून-व्यवस्था ने जारी किया ये बयान
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में फीस वृद्धि को लेकर विवाद हुई है। प्रदर्शनकारियों ने मोटरसाइकिल जलाई और कारों को क्षतिग्रस्त किया है। मौके पर पुलिस फोर्स और अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रयागराज पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।