Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में शराब के नशे में पुलिस कमिश्नर (Noida Police Commissioner) से मजे लेना एक कैब ड्राइवर (cab driver) को भारी पड़ गया। सूचना पर हरकत में आई थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसके जवाब को सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए।
CUG नंबर पर किया था, पीआरओ ने उठाया
नोएडा के एडीसीपी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एक प्राइवेट नंबर से नोएडा पुलिस कमिश्नर के सीयूजी नंबर पर कॉल आया था। कॉल कमिश्नर के पीआरओ ने उठाया। तब कॉल करने वाले ने खुद को सीएम का निजी सचिव बताया। कहा कि वह कमिश्नर से बात करना चाहता है। पीआरओ का कुछ शक हुआ। इसके बाद आरोपी ने कॉल को काट दिया और फिर एक के बाद एक तीन बार कॉल किया।
पीआरओ ने थाना पुलिस को दी सूचना
कमिश्नर के पीआरओ का शक गहराया तो उन्होंने थाना सेक्टर-39 को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद उन्होंने उस नंबर को ट्रेसिंग पर लगा दिया। कॉल करने वाले की लोकेशन सेक्टर-46 में मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई। कॉल एक कैब ड्राइवर ने की थी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना आई गई। उस वक्त आरोपी ने शराब पी रखी थी।
नशे में रोमांच करने की बात सुन पुलिस दंग
पुलिस ने जब उससे मामले की पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब ज्यादा पी ली। मजे लेने के लिए उसने इंटरनेट से नोएडा पुलिस कमिश्नर का नंबर निकाला और कॉल कर दिया। आरोपी की पहचान कुलदीप शर्मा के रूप में हुई है। वह मूलरूप से अलीगढ़ जिला का रहने वाले है। यहां छलेरा गांव में रह कर कैब चलाता है। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेजा गया है।