---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘पापा ड्रम में हैं’, सौरभ राजपूत की मां का दावा, पोती को हत्या के बारे में पता था

मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी थी। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात भी कबूल की। इस बीच सौरभ की मां ने दावा किया कि उनकी छह साल की पोती को हत्या के बारे में पता था।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 20, 2025 22:40
Saurabh Rajput wife Muskan and her lover Sahil Shukla
सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस हिरासत में। (फोटो क्रेडिट PTI)

उत्तर प्रदेश के मेरठ हत्याकांड के पीड़ित सौरभ राजपूत के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। सौरभ की मां ने दावा किया है कि मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता को इस घटना के बारे में पता था, लेकिन वे चुप रहे। उन्होंने कहा कि आरोपी के माता-पिता ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया क्योंकि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई से डरते थे। बता दें कि मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी थी।

सौरभ की मां ने मुस्कान की माता-पिता पर लगाए ये आरोप

सौरभ की मां रेणु देवी ने इस बात का खंडन किया है कि मुस्कान के माता-पिता को हत्या की जानकारी नहीं थी। साथ ही सौरभ की मां ने मुस्कान की माता-पिता पर पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया है। रेणु देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को घटना के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही पुलिस स्टेशन गए थे।’

---विज्ञापन---

आरोपियों ने कबूली हत्या की बात

पुलिस ने कहा कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने कहा कि हत्या करने के बाद दोनों ने सौरभ के शव को काटा और टुकड़ों को एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया।

ये भी पढ़ें:- ‘कातिल’ है बेटी, फांसी होनी चाहिए; सौरभ को मारने वाली मुस्कान पर मां-बाप के चौंकाने वाले खुलासे?

---विज्ञापन---

‘पोती को हत्या के बारे में पता था’

सौरभ की मां ने यह भी दावा किया कि उनकी 6 साल की पोती को हत्या के बारे में पता था। रेणु देवी ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं कि ‘हमें कुछ लोगों से पता चला है, सौरभ की बेटी कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं’।’

मेरठ हत्याकांड पर पुलिस ने क्या कहा?

हालांकि, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सौरभ की मां के इस दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी तो लड़की वहां मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया था। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए थे।

‘2023 से बना रही थी हत्या की योजना’

पुलिस ने कहा कि मुस्कान नवंबर 2023 से अपने पति की हत्या की योजना बना रही थी। उसने कथित तौर पर साहिल को यह विश्वास दिलाया था कि उसकी मृत मां चाहती है कि वह सौरभ की हत्या करे। पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और उसके भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती है कि सौरभ की हत्या हो जाए।’

‘सौरभ से नाराज थे उसके परिवार वाले’

मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत जगह खोजने की भी कोशिश की। फरवरी में सौरभ के लंदन से लौटने से पहले उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे थे और बेहोशी की दवाइयां भी खरीदी थीं। एसपी ने बताया, ‘मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे खोजने की कोशिश नहीं करेगा। क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के सदस्यों से नियमित संपर्क में नहीं था।’ उन्होंने बताया कि मुस्कान से शादी के बाद सौरभ के परिवार वाले नाराज थे और पिछले दो साल से जब वह विदेश में था, तब उन्होंने उससे बात नहीं की थी।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 20, 2025 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें