Abbas Ansari Surrender: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ के सदर से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) ने शुक्रवार को दोपहर बाद मऊ की MP/MLA कोर्ट में सरेंडर (Surrender) किया।
गौर करने वाली बात यह रही कि पूर्व में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस उन्हें खोजने में नाकाम रही थी। लेकिन अब पुलिस की नजरों से बचकर वे अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने जस्टिस श्वेता चौधरी की कोर्ट में साथ उमर और मंसूर के साथ सरेंडर किया।
UP | Mau Sadar MLA & Mukhtar Ansari's son Abbas Ansari & his younger brother Umar Ansari granted bail by a Mau court.
---विज्ञापन---A case was registered in Mau's Kotwali against the two for taking out a procession without permission in the state's 2022 Legislative Assembly elections.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2022
दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत
बता दें कि दो दिन पहले बुधवार को अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से आर्म्स एक्ट के मामले में राहत मिली थी। अब्बास की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया। साथ ही कहा था कि अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई न की जाए। वहीं जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अब्बास ने यूपी विधानसभा चुनाव में हेट स्पीच के मामले में दर्ज केस में सरेंडर किया है।
लखनऊ, दिल्ली-मऊ में की थी तलाश
अब्बास अंसारी बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मऊ की सदर विधानसभी सीट से सुभासपा के विधायक हैं। पिछले दिनों कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ कुर्की के आदेश हुए थे। वहीं पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। लखनऊ, मऊ और दिल्ली में उनके कई ठिकानों पर पुलिस ने एक साथ कार्रवाई भी की थी। इसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। वहीं अब्बास ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी।
अभी पढ़ें – केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दौरे पर पीएम मोदी, 3400 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
राहत के बाद सैफई पहुंचे थे अब्बास
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब्बास अंसारी सैफई में शोकाकुल अखिलेश यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों के बाद हुई थी। एक गोपनीय योजना के तहत शुक्रवार को अब्बास अंसारी ने मंसूर और उमर के साथ कोर्ट में सरेंडर किया। उनके सरेंडर करने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By