---विज्ञापन---

कानपुर में प्रधान की दबंगई; बिना नोटिस-सूचना मजदूर के घर पर चलवा दिया बुल्डोजर, सदमे में परिवार

कानपुर (प्रांजुल मिश्र): कहते हैं कुर्सी की पावर सिर चढ़कर बोलती है। चाहे तो किसी की मदद कर दे, चाहे तो किसी पर भी सितम ढहा दे। योगी सरकार का बुल्डोजर भू-माफिया और अपराधियों के लिए आफत बना हुआ है, लेकिन अब कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 4, 2022 17:36
Share :

कानपुर (प्रांजुल मिश्र): कहते हैं कुर्सी की पावर सिर चढ़कर बोलती है। चाहे तो किसी की मदद कर दे, चाहे तो किसी पर भी सितम ढहा दे। योगी सरकार का बुल्डोजर भू-माफिया और अपराधियों के लिए आफत बना हुआ है, लेकिन अब कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ग्राम प्रधान ने गरीब के आशियाने को बुल्डोजर चलाकर उजाड़ दिया। बेघर परिवार सर्द मौसम में रात को भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

रो-रोकर समेट रहे घर का मलबा

परिवार ध्वस्त मकान का मलबा रो-रोकर समेट रहा है। परिवार चिंता में है कि आखिर वह आर्थिक तंगी के बीच किस तरह दोबारा अपना आशियाना बना पाएगा। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने जब इस मामले की रूरा थानाध्यक्ष से शिकायत की तो आरोप है कि रूरा पुलिस ने पीड़ित पर ही कार्रवाई की दी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने थाने में बंद कर दिया। बिना बात के शांतिभग में चालान कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रधान पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

---विज्ञापन---

25 साल से परिवार रह रहा था उसी घर में 

मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सुनवर्षा गांव का है। यहां करीब 25 वर्षों से लवकुश अपने परिवार के साथ रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने ₹12 हजार रुपये कीमत का शौचालय बनाया। गांव में आने-जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया। इसकी दो बार मरम्मत भी कराई गई। आरोप है कि जब परिवार घर पर नहीं था तो उस समय डगराहा का ग्राम प्रधान बुल्डोजर लेकर पहुंचा और गरीब के घर को तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

सरकारी शौचालय को छतिग्रस्त करते हुए पीड़ित घर में लगे कई हरे पेड़ों को भी काट डाला। जब परिवार के लोग वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। परिवार ने मामले की लिखित शिकायत रूरा थाने में की, लेकिन परिवार को न्याय नहीं मिला। बल्कि पीड़ित पर ही कार्यवाही कर दी गई।

---विज्ञापन---

वहीं बताया गया है कि डगराहा ग्राम प्रधान की ओर से की गई इस हरकत के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। आरोप है कि सुनवर्षा ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई सड़क को भी उखाड़ दिया है। इससे सरकारी धन को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। वही जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 04, 2022 05:36 PM
संबंधित खबरें