---विज्ञापन---

मामूली बात पर पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या, फिर हुआ ऐसा कि गांव में लगानी पड़ी पीएसी

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल है। इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों (PAC) की तैनाती की गई है। पुलिस मामले की जांच […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 15, 2022 23:29
Share :
murder

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल है। इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों (PAC) की तैनाती की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अस्पताल पहुंचीं भाजपा की विधायक

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर छिबरामऊ से भाजपा विधायक अर्चना पांडेय अस्पताल पहुंचीं। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार वालों से बात की। उन्होंने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान भाजपा के कार्यकर्ता थे। वहीं इलाका पुलिस ने बताया कि नरुइया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अरुण कुमार शाक्य बुधवार शाम एक प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप लगवाने गए थे, जहां उनका वर्तमान ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी के पति से विवाद हो गया।

---विज्ञापन---

वर्तमान प्रधान पक्ष पर वारदात का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। वर्तमान प्रधान के पति ने पूर्व प्रधान को बंधक बना लिया और बुरी तरह पीटा। गांववालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तालग्राम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां देर रात उनकी मौत हो गई।

नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह भी सूचना पर देर रात अस्पताल और फिर घटनास्थल का मुआयना करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पूर्व प्रधान अरुण कुमार शाक्य की मौत हो गई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। लगभग सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 15, 2022 11:29 PM
संबंधित खबरें