---विज्ञापन---

मां ने खाया जहर, बेटे ने लगाई फांसी…फेवरेट सब्जी बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Jalaun Mother-Son Committed Suicide: जालौन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां मनपसंद सब्जी न बनने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे दोनों ने सुसाइड कर लिया।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 5, 2023 17:33
Share :
Madhya Pradesh Suicide

Jalaun Mother-Son Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां मनपसंद सब्जी न बनने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे दोनों ने सुसाइड कर लिया। मां-बेटे की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

मनपंसद सब्जी को लेकर हुआ विवाद

यह मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर का है, यहां का निवासी दिग्विजय सिंह (28) परीक्षा देकर शनिवार शाम को घर आया था। उसकी मां बेबी चौहान (55) घर पर ही थी। दिग्विजय ने मां से अपनी मनपसंद सब्जी बनाने की बात कही, जिस पर बेबी ने यह कहकर सब्जी बनाने से मना कर दिया कि सब्जी बन चुकी है और घर पर खाने वाले दो ही लोग हैं, उसको सुबह सब्जी बनाकर खिला देगी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बेटा घर में रखा सामान फेंकने लगा। ऐसा देख बेबी ने गुस्से में आकर घर में ही जहर खा लिया, इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और फिर बाद में वह बेहोश हो गई।

---विज्ञापन---

Suicide

बाथरूम में लगाई फांसी

यह सब देख उसका बेटा दिग्विजय घबरा गया और फिर उसने भी बिना कुछ सोचे-समझे बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई, जब पड़ोस के लोगों ने शोर सुना। इधर महिला को अचेत अवस्था और बेटे को फंदे पर झूलता देख लोगों ने तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- BHU में छात्रा से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 छात्र संगठन आपस में भिड़े, लगे ‘हिंदुत्व तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे

इस घटना को लेकर उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि खाना बनाने को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, महिला उरई के नहर विभाग में कार्यरत थी। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 05, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें