---विज्ञापन---

हाथरस: FCI गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत, हिंदूवादी संगठनों ने काटा बवाल; मौके पर पहुंचे SDM और CO

Monkeys Death In Hathras: यूपी के हाथरस में 145 बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया है। हाथरस के एफसीआई गोदाम (FCI Warehouse) में रखा जहरीला अनाज खाने से मौत हुई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 20, 2024 19:18
Share :
Monkeys Death In Hathras
Monkeys Death In Hathras

Monkeys Death In Hathras: यूपी (Uttar Pradesh) के हाथरस में बंदरों की मौत का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें, एफसीआई गोदाम (FCI Warehouse) में बंदरों ने गलती से जहर खा लिया और सबकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एफसीआई गोदाम रखे गेहूं में डलने वाली दवाइयां खाने से 145 बंदरों की मौत हो गई है। गोदाम के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

हिंदूवादी संगठन और गौ रक्षकों ने किया हंगामा

हाथरस के एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई है और वन विभाग को सूचना दिए बिना ही एफसीआई के कर्मचारियों ने उन्हें जेसीबी मशीन की मदद से दफना दिया है। जानकारी के अनुसार, गोदाम का जहरीला अनाज खाकर बंदरों की मौत हुई है।

---विज्ञापन---

जिसके बाद एफसीआई गोदाम पर हिन्दू वादियों ने जमकर हंगामा काटा। हिन्दू वादियों का हंगामा देख मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ एफसीआई गोदाम पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

145 बंदरों की मौत से हिंदूवादी संगठनों के साथ ही इलाके के लोगों में भी आक्रोश छाया है। वहीं, 145 बंदरों की मौत के बाद गोदाम प्रबंधक ने बंदरों की आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ करने की कही बात कही है।

गोदाम संचालक से पूछताछ जारी

एसडीएम ने एफसीआई गोदाम संचालक सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं, एफसीआई पर तैनात टेक्नीशियन ने 145 बंदरों की मौत की बात प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कबूली है।

ये भी पढ़ें-  करहल में दलित युवती की हत्या, मां बोली-बेटी ने फूल को वोट देने की कही थी बात

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 20, 2024 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें