Uttar Pradesh Truck Fire: केमिकल से भरे टैंकर या ट्रक में कई बार आग की घटनाएं सामने आती हैं। उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। दरअसल, यूपी के मथुरा में मनोहरपुर आनंद गढ़ी के पास बरेली-जयपुर हाईवे पर केमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, ये ट्रक पलट गया था, जिसके बाद इसमें भयंकर आग लगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक में से आग की लपटों को उठते देखा जा सकता है। फायर ब्रिगेड की टीम इस आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केमिकल से भरा ये ट्रक राया की तरफ से नेशनल हाईवे की ओर जा रहा था। जैसे ही ये ट्रक पलटा केमिकल की वजह से उसमें आग लग गई। तभी आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही विभाग ने तुरंत टीमें भेजीं। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें: चीखते-चिल्लाते खिड़कियों से कूदे लोग, पढ़ें बेंगलुरु अग्निकांड की आंखों-देखी, हादसे में 4 ने गंवाई जान
#WATCH | Uttar Pradesh | Overturned truck carrying chemicals caught fire on the Bareilly Jaipur Highway near Manoharpur Anand Ghadi in Mathura. Efforts to douse the fire are underway.
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/d2S16nL34p---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 20, 2025
यातायात हुआ प्रभावित
हादसे के बाद सड़क पर पूरी तरह से गाड़ियों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। दरअसल, ट्रक पलटने के बाद सड़क पर केमिकल फैलना शुरू हो गया था, जिससे लोगों को खतरा हो सकता है। हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि उस रास्ते पर जाने से बचें। अभी तक इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के राजा गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी आग, 4 की मौत, एक घायल