उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की अनीता अपने प्रेमी राहुल के साथ एक बार फिर लापता हो गई है। वहीं दूसरी ओर बदायूं की समधन ममता का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती बिलखती नजर आई। उसने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई और पति पर गंभीर आरोप लगाए। उसने समधी संग भागने की वजह भी बताई। उसने कहा कि पति तो उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता था, समधी शैलेंद्र ने उसका दर्द समझा और पति के टॉर्चर से बचने में उसका साथ दिया।
बदायूं (उत्तर प्रदेश): समधी के साथ फरार होने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। अब तक जहां महिला पर परिवार छोड़कर समधी संग भागने के आरोप लगाए जा रहे थे, वहीं महिला ने पति के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी पीड़ा सामने रखी है।
महिला ने बयान देते हुए कहा है कि उसका पति शराब का… pic.twitter.com/74BPxjCPRu
---विज्ञापन---— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 20, 2025
ममता ने पति को शराब का आदी बताया
बता दें कि समधी शैलेंद्र और समधन ममता के भागने के मामले में नया मोड़ आ गय है। अब तक ममता पर परिवार को छोड़कर समधी संग भागने के आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन महिला ने पति के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी पीड़ा सबके सामने रखी है। महिला ने बयान देते हुए कहा है कि उसका पति शराब पीने का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। उसने दावा किया कि वह किसी के साथ फरार नहीं हुई, बल्कि प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ने को मजबूर हुई।
प्रताड़ना से तंग आकर ममता ने छोड़ा घर
बता दें कि राहुल-अनीता की तरह ममता-शैलेंद्र का मामला भी घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का निकला। अनीता भी पति की मारपीट से तंग आकर घर छोड़कर गई थी और ममता भी पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं ममता ने बताया कि उसका पति कभी भी उसे घर से निकाल देता था। विरोध करने पर मारने की धमकी देता था। दीवाली पर भी उसने मारपीट की थी।
यह भी पढ़ें: ‘दामाद’ में फिर जागा प्यार…वो सास संग फरार, राहुल के दोस्त बोले- पता नहीं कहां गए
समधी शैलेंद्र को मददगार बताया
ममता ने बताया कि पति की मारपीट से तंग आकर वह कभी मायके चली जाती थी तो कभी भाई के घर चली जाती थी। मायके से जो गहने मिले, वह बेचकर पति शराब पी चुका है और अब वह अफवाह फैला रहा है कि मैं भाग गई हूं, जबक मैंने तंग आकर घर छोड़ा है। समधी शैलेंद्र ने इस काम में उसकी मदद की है, न कि वह उनके साथ भागी है और न ही उसके उनके साथ प्रेम संबंध है। यह पति की मनगढ़ंत कहानी है, जो सह खुद को बचाने के लिए बना रहा है। गलत वह है, मैं नहीं।