Amroha News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एआरटीओ ने एक एसडीएम की सरकारी गाड़ी का 26 हजार पांच सौ रुपये का चालान (जुर्माना) काटा है। साथ ही दस्तावेजों की जांच में भी बड़ी खामियां सामने आई हैं। यह कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
अभी पढ़ें – सीएम गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत की बधाई दी
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा मामला
जानकारी के मुताबिक सुधीर कुमार सिंह अमरोहा जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। हाल ही में जिला मुख्यालय (जिलाधिकारी कार्यालय) पर जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मौजूद एक सदस्य ने अधिकारियों को परिसर में खड़ी एसडीएम की गाड़ी के बारे में जानकारी दी। इसे सुनकर सभी लोग सन्न रह गए। तत्काल एसडीएम की कार के पास पहुंचे।
गाड़ी की नंबर प्लेट से मिटा था एक अक्षर
मौके पर एसडीएम की इनोवा कार खड़ी हुई थी। नंबर प्लेट पर एक अक्षर मिटा हुआ था। परिवहन एप पर जब यह नंबर डाला गया, तो गाड़ी मुरादाबाद में किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड बोलेरो गाड़ी निकली। इसके अलावा गाड़ी की फिटनेस, परमिट, पोल्यूशन एक्सपायर पाए गए। राजपत्रित अधिकारी की गाड़ी में इतनी खामियों मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद एआरटीओ परिवर्तन ने गाड़ी का 26 हजार पांच सौ रुपये का चालान काट डाला।
अभी पढ़ें – दिल्ली में सचिन पायलट ने खड़गे को जीत की बधाई दी
जांच के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई का आदेश
वहीं जिलाधिकारी ने मामले की जांच एआरटीओ को सौंपी है। जांच में सामने आया कि सरकारी खर्चे पर एक ठेकेदार ने यह गाड़ी विभाग में लगाई थी। अधिकारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारी की गाड़ी पर मानकों के विपरीत हिंदी में अक्षर लिखे हुए थे। वहीं जांच में मिटा हुए नंबर मिलने के बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सही पाया गया है। लोगों का कहना है कि एक अक्षर मिटने के कारण ही पूरा मामला खुला है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें