Allahabad University Violent: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) जिले के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में हुए बवाल के बाद अब दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों की ओर से पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक समेत 8 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि इससे पहले छात्रनेता की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज हुए क्रॉस FIR
जानकारी के मुताबिक छात्र नेता विवेकानंद पाठक समेत 8 छात्रों के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी ने कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले छात्रनेता विवेकानंद पाठक की से सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कराया था। प्रयागराज की कर्नलगंज पुलिस की ओर से बताया गया है कि दोनों ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई है।
और पढ़िए – कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया ये आरोप
छात्रों-सुरक्षाकर्मियों में हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि सोमवार को विवि परिसर में घुसने को लेकर सुरक्षाकर्मियों और पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक के बीच झड़प हुई थी। छात्रनेता का आरोप था कि सुरक्षा कर्मियों ने उन पर फायरिंग की और लाठी से उनका सिर फोड़ दिया। जैसे ही यह खबर विवि के छात्रों में फैली तो बवाल हो गया। छात्रों ने तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। कारें तोड़ीं और दो बाइकों में आग लगा दी।
विवि ने सोमवार देर शाम जारी किया था ये नोटिस
घटना की जानकारी पर कई थानों का फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद सोमवार देर शाम विवि की ओर से एक शॉर्ट नोटिस जारी करते हुए मंगलवार को विवि में छुट्टी की घोषणा की। वहीं मंगलवार को सामने आया है कि विवि के सुरक्षाकर्मियों की ओर से छात्रनेता समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें