---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री बैन; नहीं चलेंगी बसें

UP Varanasi City Banned Outside Vehicles Entry: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महाकुंभ से आने वाले लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की तरफ से लागू किए यातायात प्रतिबंध आगे भी जारी रखा जाएगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 6, 2025 16:38
UP Varanasi City Banned Outside Vehicles Entry

UP Varanasi City Banned Outside Vehicles Entry: महाकुंभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इसके कारण इन शहरों की यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हो रही है। इन शहरों की लिस्ट में वाराणसी का नाम भी शामिल है। वाराणसी में आने वाले महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से यातायात प्रतिबंध लागू किया गया, जो अभी आगे जारी रहेगा। शहर में बाहरी वाहनों को एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी। शहर के बाहरी हिस्सों में 18 जगह बाहरी वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनाया गया है।

बाहरी वाहनों की एंट्री बैन

DCP ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि जहां शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री बैन है। वहीं, शहर के अंदर भी जगह-जगह बैरिकेडिंग करके 4 पहिया वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावा शहर में नगर बस सर्विस का संचालन बंद रहेगा। साथ ही, काशी जोन में पैडल रिक्शा पर बैन लगाया गया है। वहीं, काशी जोन के अंदर दिन में भारी मालवाहक वाहनों का जाना मना रहेगा। इस तरह के वाहन रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ही शहर में आ सकेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में चलती ट्रेन के आगे कूदा पत्रकार; पुलिस को जैकेट की जेब में मिली पर्ची

शहर में लागू रहेगा प्रतिबंध

बता दें कि 24 जनवरी को शहर में यह प्रतिबंध लागू किया गया था, जिसे 5 फरवरी तक चलना था। लेकिन प्रशासन ने इसे अभी जारी रखने का फैसला किया है। इसके तहत वाराणसी आने वाली दूसरे जिलों की बसों को शहर के बाहर पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा। वहीं, सोनभद्र, प्रयागराज, मीरजापुर से आने वाली बसों को मोहनसराय के पास ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में पार्क किया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Feb 06, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें