---विज्ञापन---

UP Politics: कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले संजय निषाद- ‘निकाय का सेमीफाइनल और 2024 का फाइनल भी जीतेंगे’

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्टः यूपी के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि निकाय चुनाव करीब है वे अलग-अलग मंडल मुख्‍यालयों और जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से जी-जान से चुनाव के लिए जुट जाने के लिए आह्वान करने के लिए निकले हैं। उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर से इसकी शुरुआत की है वे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 4, 2023 15:31
Share :
UP Politics Sanjay Nishad

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपोर्टः यूपी के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि निकाय चुनाव करीब है वे अलग-अलग मंडल मुख्‍यालयों और जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से जी-जान से चुनाव के लिए जुट जाने के लिए आह्वान करने के लिए निकले हैं।

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर से इसकी शुरुआत की है वे अलग-अलग जिलों में जाएंगे। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे चुनाव के लिए जुट जाएं। भाजपा के साथ महापौर और अन्‍य पदों पर टिकट को लेकर वार्ता करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वे भाजपा के साथ चुनाव लड़ेंगे। निकाय का सेमीफाइनल और 2024 के फाइनल में भी विजय पताका लहराएंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – UP Politics: भाजपा का ये दांव चला तो अखिलेश को होगी मुश्किल, NDA का हिस्सा होंगे सपा अध्यक्ष के ‘खास दोस्त’

संजय निषाद बोले- हम भाजपा के साथ हैं

गोरखपुर के एनेक्‍सी भवन सभागार में सोमवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्‍होंने कहा कि निकाय का चुनाव है, इसमें आरक्षण की व्‍यवस्‍था हुई है। भाजपा से बात करके अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाएंगे। जहां से भाजपा के प्रत्‍याशी और जहां से उनके प्रत्‍याशी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं, इस पर वार्ता होगी।

---विज्ञापन---

महापौर के साथ नगर पंचायत और पार्षद की सीटों पर भी मंथन कर रहे हैं, उन्‍होंने कहा कि हम भाजपा के साथ हैं, कमल ही भोजन भरी थाली है, भोजन भरी थाली ही कमल है। सारी सीटों पर मंथन के बाद इस पर वार्ता करेंगे।

भाजपा के साथ लोगों का प्यार बढ़ा है

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने नहीं जीतने के लिए बने हैं, जहां जीतने वाले कार्यकर्ता हैं, वहां पर चुनाव लड़ाएंगे। गोरखपुर और यूपी को छोडि़ए, वे लोग पूरे देश में परचम लहराएंगे। बगैर भेदभाव के उनकी सरकार कार्य कर रही है, वे गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में परचम लहराएंगे। उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में सरकार परचम लहरा रही है, बिजली, नगरों को सुंदरीकरण के साथ अनेक कार्य किया है।

और पढ़िए – मैनपुरी, रामपुर उपचुनाव के नतीजों पर मायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा- दोनों की मिलीभगत तो नहीं?

भाजपा के साथ लोगों का प्‍यार बढ़ा है, निश्चित रूप से भाजपा और निषाद पार्टी की सेना जहां पर उतर जाती हैं, वहां पर जीत सुनिश्चित रहती है। ये ऐसी सेना हो गई है कि गांव जनता के बीच में विश्‍वास बढ़ा है निकाय के सेमी‍फाइनल और 2024 के फाइनल दोनों में जीत दर्ज करेंगे।

निषादराज पर पहली बार हुआ कार्यक्रम

संजय निषाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बधाई देने के लिए बुलाया हैं, 13 जनवरी को ऐतिहासिक रैली किए थे। उसी तरह से कभी त्रेतायुग में भगवान श्रीराम और निषादराज गले मिले थे। निषादराज के किले पर एक बड़ी मूर्ति लग रही है, प्रयागराज में पहली बार सरकार के द्वारा कार्यक्रम हुआ है निषादराज के किले पर पर्यटन विभाग की ओर से 20 करोड़ रुपए का आडिटोरियम दिया है।

जिससे निषादराज के किले पर राज को याद किया जा सकता है, सरकार को बधाई देने के साथ याद करना था, उन्‍हीं की वजह से निषाद पार्टी का परचम लहराया। इनके साथ सरकार को भी बधाई देना था।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 04, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें