UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार यूपी में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं। इसी क्रम में कौशांबी जिले का बैसकाटी गांव चर्चाओं में है। मीडिया रिपोर्ट्स और एजेंसियों के अनुसार इस अकेले गांव में 24 हिस्ट्रीशीटर रहते हैं। पुलिस ने यहां कड़ा पहरा कर दिया है।
पुलिस और आईटीबीपी की टीमों ने किया पैदल मार्च
जानकारी के अनुसार, निकाय चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है। इसके तहत करारी, मंझनपुर पुलिस की संयुक्त टीमों और आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने गुरुवार तड़के गांव बौसकाटी में पैदल मार्च किया। साथ ही मुनादी करके आपराधिक छवि वाले लोगों को आगाह किया।
#WATCH | Police personnel hold flag march in Kaushambi, Uttar Pradesh, in view of upcoming local body polls in May pic.twitter.com/NYN195GG4E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2023
---विज्ञापन---
हिस्ट्रीशीटरों का ये है आंकड़ा
कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस गांव में 24 सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटर हैं। ताजा जांच में सामने आया है कि इनमें से तीन की मौत हो गई थी, जबकि 11 जेल में थे। चार फरार हैं और छह हिस्ट्रीशीटर जमानत पर या फिर शारीरिक कारणों से अपने-अपने घरों में हैं।
पुलिस ने ग्रामीणों से की बात
एसपी ने बताया कि सुबह (5.30 बजे) पुलिस ने गांव में तलाशी अभियान और पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की। एसपी ने बताया कि इस कार्यवाही के पीछे का मकसद ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। साथ ही अवांछित तत्वों में भय का माहौल बनाना है।