UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के वाराणसी (Varanasi) जिले में गंगा के किनारे बनी टेंट सिटी (Tent City) पर बदला हुआ मौसम कहर बन कर टूटा। प्रशासन की ओर से पर्यटकों के लिए बनाई गई टैंट सिटी तेज हवाओं में तहस-नहस हो गई। सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज सकते हुए ट्वीट भी किया है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी में गंगा किनारे एक आलीशान टेंट सिटी बसाई गई थी। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्धाटन के वक्त इसकी कल्पना की थी।
पहले चरण में लगाए गए थे 2070 टेंट
योजना के तहत इस पर काम किया गया। अधिकारियों ने बताया था कि यहां सौ एकड़ क्षेत्र में 600 टेंट बसाए जाने थे, लेकिन पहले चरण में 270 टेंट ही लगाए गए थे। इनमें कई कैटेगरी थीं। इनमें काफी लग्जरी सुविधाएं भी मुहैया कराए जाने के दावे के साथ 12 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में गंगा किनारे लग्जरी टेंट सिटी, क्या है खासियत और रेट… पीएम मोदी की कल्पना साकार
रात में अचानक खराब हुआ मौसम
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात वाराणसी में अचानक मौसम खराब हो गया। इस दौरान तेज बारिश के साथ अंधड़ आया, जिसमें गंगा किनारे बसी टेंट सिटी को उजाड़ कर रख दिया।
वहीं टेंट सिटी की रखवाली के लिए तैनात एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए हैं। उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने मामले में किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार कर दिया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट
साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने टेंट सिटी की फोटो को शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इसका उद्घाटन करने बड़े-बड़े आए थे… समापन पर कौन आ रहा है?
इसका उद्घाटन करने बड़े-बड़े आए थे… समापन पर कौन आ रहा है? pic.twitter.com/4lcv4tijm5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 22, 2023
बता दें कि टैंट सिटी से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। फोटो में टेंट सिटी की खौफनाक हालत को देखा जा सकता है।