---विज्ञापन---

UP News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा; खाई में गिरी रोडवेज बस, एक की मौत, 19 घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यूपी रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम योगी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 7, 2023 11:20
Share :
UP News, Balrampur News, Road Accident, Uttar Pradesh News

UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां यूपी रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही 7.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्देश दिया है।

17 सवारियों को लेकर कानपुर से बलरामपुर जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक हादसा बलरामपुर जिले के कुआना नदी पुल के पास हुआ। गोंडा डिपो की एक रोडवेज बस 17 सवारियों को लेकर कानपुर से बलरामपुर के लिए निकली थी। चालक और परिचालक समेत बस में कुल 19 लोग सवार थे। बताया गया है कि इसी दौरान कुआना नदी के पुल से पहले बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा; तेज रफ्तार बस तालाब में गिरी, 1 की मौत, 4 घायल

20 फीट गहरी थी खाई, क्रेन से सीधी की बस

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि खाई करीब 20 फीट गहरी थी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करके उसमें सवारियों को निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान राजेश (40) पुत्र पंचमी निवासी मऊ के रूप में हुई है।

एडिशनल एसपी बलरामपुर नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा बलरामपुर को गोंडा से जोड़ने वाले कुआना मार्ग पर हुआ। वहीं हादसे के बाद सीएम योगी ने भी दुख जताया है।

और पढ़िए – Himachal Pradesh: मनाली से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोड़वेज बस पलटी, 5 घायल

सीएम ने जताया दुख, आर्थिक मदद का एलान

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलरामपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजन को ₹7.50 लाख की सहायता राशि यात्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 06, 2023 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें