---विज्ञापन---

Himachal Pradesh: मनाली से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार रोड़वेज बस पलटी, 5 घायल

हिमाचल प्रदेश: बारिश के बाद तेज रफ्तार में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में पांच सवारी घायल हुई हैं। घटना के दौरान बस में कुल करीब 30 सवारी मौजूद थीं। आसपास के लोगों व बचाव दल ने एक-एक कर सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। चालक खो बैठा बस पर अपना नियंत्रण  […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 5, 2023 18:25
Share :
Himachal Pradesh, Manali, Road Accident, Himachal Pradesh News
himachal roadways accident

हिमाचल प्रदेश: बारिश के बाद तेज रफ्तार में हिमाचल प्रदेश रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में पांच सवारी घायल हुई हैं। घटना के दौरान बस में कुल करीब 30 सवारी मौजूद थीं। आसपास के लोगों व बचाव दल ने एक-एक कर सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला।

चालक खो बैठा बस पर अपना नियंत्रण 

पुलिस के अनुसार सड़क हादसा मनाली के पास हुआ। बिलासपुर डिपो की एचआरटीसी बस मनाली से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बारिश के चलते सड़क पर पानी पड़ा था। तेज रफ्तार बस में अचानक ब्रेक लगाने पर चालक उस पर अपना कंट्रोल खा बैठा।

---विज्ञापन---

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया

बस कुछ सेकंड सड़क पर इधर-उधर घूमने के बाद पलट गई। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज धमाके की सी आवाज के बाद लोगों की चीखें सुनाई पड़ी। बस फिल्मी अंदाज में सड़क किनारे पलटी पड़ी थी। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और लोगों को बस से बाहर निकाला।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 05, 2023 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें