UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का शादी के 22 साल रिश्ता टूट गया। अब इसी तरह का एक और हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ के कुंडा बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है। दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई है।
राजा भइया ने लिया अपने भाई का पक्ष
जानकारी के मुताबिक कुंडा राजघराने की पारिवारिक कलह अब खुलकर सामने आ गई है। बताया गया है कि राजा भइया के भाई अक्षय प्रताप सिंह और उनकी भाभी यानी राजा भइया की पत्नी भानवी कुमारी में किसी बात को लेकर विवाद था। देवर-भाभी के बीच हुई ये अनबन अब पति-पत्नी के बीच आ गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राजा भइया ने अपने भाई का पक्ष लिया। इससे भानवी कुमारी नाराज हो गईं।
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर और स्वाति सिंह का तलाक मंजूर, 22 साल बाद टूटा रिश्ता
देवर-भाभी में हुआ था विवाद
इसी विवाद को लेकर राजा भइया की पत्नी भानवी कुमारी ने जोरबाग थाने में अपने देवर और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मामले में राजा भइया अपने भाई अक्षय के साथ खड़े खुलकर खड़े हो गए थे। इसके साथ ही राजा भइया ने नवंबर 2022 में तलाक की अर्जी पेश की थी, जिस पर साकेत कोर्ट में सुनवाई है।
बस्ती राजघराने से आती हैं भानवी कुमारी
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भानवी कुमारी बस्ती राजघराने से आती हैं। भानवी के पिता बस्ती राजा के छोटे भाई कुंवर रवि प्रताप की तीसरे नंबर की बेटी हैं। उनका वर्ष 1995 में राजा भइया के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद भानवी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। बताया गया है कि इनमें से एक बेटी की मृत्यु हो गई थी।
मंत्री दयाशंकर सिंह और स्वाति का भी हुआ तलाक
बता दें कि 4 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी स्वाति सिंह का शादी के 22 साल बाद तलाक हो गया। स्वाति सिंह भी प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर रह चुकी हैं। स्वाति ने वर्ष 2012 में कोर्ट में अपनी अर्जी दायर की थी। अब लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ ने तलाक की अर्जी पर अपना फैसला सुना दिया है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By