UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। अब एक युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे छिजारसी चौकी में बंद करके थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया है। पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी तो उसे छोड़ दिया गया। परिवार वालों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करदिया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने इन्हें लिया था हिरासत में
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पिलखुवा थाने की छिजारसी चौकी पर तैनात दारोगा रविकांत गिरी को सूचना मिली कि शराब के नशे में लाखन ठेके पर उमेश और उसके दो साथी हंगामा कर रहे हैं। लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। इस पर दरोगा रविकांत गिरी और तीन सिपाही सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह और कृपाशंकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामा करने वाले कुलदीप, मोहित और उमेश तोमर निवासी पिलखुवा को हिरासत में ले लिया और चौकी पर ले आए।
शरीर पर चोटों के निशान
आरोप है कि पुलिस ने चौकी में उमेश के मारपीट की। उसके शरीर पर चोट के निशान पुलिस की बर्बरता बता रहे हैं। परिवारवालों का कहना है कि पिटाई के बाद उमेश को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वह दर्द से कराह रहा है। उठने और बैठने में भी उसे काफी तकलीफ हो रही है।
पीड़ित ने बताई पूरी बात
उमेश ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर बैठा हुआ था। तभी पुलिस में आ गई। पुलिस ने पूछताछ की तो उमेश ने बताया की वह यहां बैठकर आपस में मजाक कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने चौकी पर ले जा कर भी मारपीट की। सूचना पर मेरे परिवार वाले पहुंचे तो उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया।
एसपी ने सभी को किया लाइन हाजिर
उधर, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा समेत चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही साथ पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी मुकेश वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।