UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक होटल के कमरे में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 26 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। 25 वर्षीय अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग के लिए वाराणसी में ठहरी थीं। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में समर सिंह और संजय सिंह को नामजद किया था। इसी क्रम में पुलिस ने समर सिंह को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
वाराणसी के होटल में की थी आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक आकांक्षा दुबे के वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाए जाने के कुछ दिनों बाद कथित तौर पर उनके प्रेमी गायक समर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। तभी से समर सिंह फरार चल रहा था।
UP | Ghaziabad police have arrested Samar Singh, the absconding accused in Bhojpuri actress Akanksha Dubey's alleged suicide case from Ghaziabad.
A case was registered under Sec 306 of IPC against two persons namely, Samar Singh, who is associated with Bhojpuri films, and Sanjay… pic.twitter.com/pRjLoqclow
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2023
आकांक्षा की मां ने दर्ज कराया था मुकदमा
आकांक्षा की मां की ओर से की गई शिकायत में समर सिंह के भाई संजय सिंह को भी आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। खबरों की मानें तो समर विदेश बागने की योजना बना रहा था। जब पुलिस को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने सभी हवाई अड्डों को उसकी पहचान करने और उसे देश से बाहर नहीं जाने देने के लिए अलर्ट जारी किया था।
समर और संजय का ठहराया था दोषी
गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को सीजेएम कोर्ट में पेश किया है। जहां पुलिस ने उसकी 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। बता दें कि आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने बेटी की मौत के लिए समर और संजय को जिम्मेदार ठहराया था। एक्ट्रेस की मां ने खुलासा किया था कि 21 मार्च को समर के भाई संजय ने आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी।
होटल के कमरे से नहीं मिला था कोई सुसाइड नोट
वाराणसी के सारनाथ थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि समर और उसके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा आकांक्षा दुबे की मां की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।