UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को एक बड़ा हदसा हो गया। यहां के हजरतगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान खेलते समय नौ साल का बच्चा टूटी हुई साइड रेलिंग से गोमती नदी में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और राहत टीमें उसकी खोज में लगी हैं।
रात तक नदी से बरामद नहीं हो सका बच्चा
लखनऊ के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर बच्चे को खोजने का प्रयास किया, लेकिन बच्चा नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि राज सोनकर (9 वर्ष) का शव देर शाम तक नदी से बरामद नहीं किया जा सका था
Uttar Pradesh | A 9-year-old boy drowns in Gomti river in Lucknow
---विज्ञापन---SDRF team was sent to the spot as soon as the information was received. The search operation has been stopped due to darkness and will resume tomorrow. We will try to find the body tomorrow: ADM Himanshu Gupta… pic.twitter.com/GPwCK7dRRg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2023
पुल की टूटी हुई थी रेलिंग
बच्चे की मां पार्वती सोनकर ने बताया कि गोमती नदी के किनारे की रेलिंग बीच में ही टूट गई थी। इससे बच्चा खेलते समय नदी में गिर गया। रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चा रस्सी पकड़ नहीं पाया और नदी में डूब गया।
बच्चे की मां ने लगाए ये आरोप
बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने किसी भी बचाव दल को नहीं बुलाया और कई घंटों के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। वहीं लखनऊ के अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) हिमांशु गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे को खोजने के लिए अभियान लगातार जारी है।