UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक शराबी ने अपने ही दो मंजिला घर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि उसकी अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इस दौरान पत्नी फोन पर कहा था कि मैं वापस नहीं आऊंगी, चाहे घर में आग लगा दो। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
शराब की लत के कारण हुआ था पति-पत्नी में विवाद
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के आबू लेन स्थित रवींद्रपुरी मोहल्ले का है। यहां अश्विनी शर्मा (45) अपने परिवार के साथ रहता है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। साथ ही उसे शराब पीने की लत है। बताया गया है कि उसकी शराब पीने के लत के कारण उसका पत्नी से विवाह हो गया था। इस पर पत्नी तीन नाबालिग बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी।
दो मंजिला घर में रहते हैं दोनों भाई
इलाका पुलिस ने बताया कि अश्विनी शर्मा अपने परिवार के साथ दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहता था। घर में आग लगाने के बाद भागने की कोशिश में वह भी झुलस गया है। जबकि उसका भूतल पर रहने वाला उसका भाई अमित और उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
पत्नी ने फोन पर कही ये बात
परिवार वालों ने बताया कि उसका अपनी पत्नी विजिता से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर चली गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अश्विनी ने कहा, उसने अपनी पत्नी को फोन करके वापस आने के लिए कहा था। लेकिन पत्नी ने वापस आने के बजाय कहा कि मुझे परवाह नहीं है, भले ही घर में आग लगा दो।
धुआं उठता देख पड़ोसियों के उड़े होश
इससे नाराज होकर अश्विनी ने पलंग को आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में से धुआं उठता देख आसपास वालों ने पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एसपी (शहर), पीयूष कुमार ने बताया कि अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। हम उसे कोर्ट में पेश करेंगे ताकि अदालत उसे धारा 107 (अन्य मामलों में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा) के तहत बाध्य कर सके।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By