UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग प्रेमिका के बात करने से इनकार करने पर प्रेमी ने उसका गला काट दिया। गंभीर हालत में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी-मौत के बीच लड़ रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है।
भाभी की बहन से था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक घटना मेरठ के कंदवा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले एक शख्स ने अपने बड़ी बेटी की शादी कुछ समय पहले की थी। जांच में सामने आया है कि बड़ी बेटी के देवर हरिश्चंद्र का छोटी बेटी (15 वर्षीय) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। काफी दिनों से दोनों बातें करते थे। किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई।
दो दोस्तों के साथ मिलकर की वारदात
इसी बात को लेकर हरिश्चंद्र ने किशोरी को गांव के बाहर किसी बहाने से बुलाया। आरोप है कि आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किशोरी की गर्दन चाकू से काट दी। खून से लथपथ किशोरी वहीं गिर पड़ी। वहां से गुजरे कुछ गांव वालों ने जब बेहोश पड़ी किशोरी को देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
आरोपी के साथियों की तलाश जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके फरार दो साथियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी की हालत अभी भी गंभीर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।