UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्ते ने एक पांच साल की बच्ची पर हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान बच्ची को टांके लगाए गए हैं। मामले में पुलिस और नगर निगम की टीम जांच में जुट गई है। इससे पले भी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पालतू कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं।
घर के सामने खेल रही थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के थाना बाजार खाला क्षेत्र का है। यहां 5 साल की बच्ची इकरा अपने परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि वह अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले एक परिवार का फ्रेंच मास्टिफ प्रजाति का पालतू कुत्ता खुल गया और बच्ची पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कुत्ते ने बच्ची को शरीर पर कई जगह काट लिया।
और पढ़िए – UP News: लखनऊ समेत 7 जिलों में UP-ATS की छापेमारी; पीएफआई से जुड़े 55 संदिग्धों को उठाया
अस्पताल में भर्ती है बच्ची
चीख-पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते के चंगुल से बचाया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टरों ने बच्ची के पैर, कुल्हे और पीठ पर घावों में टांके लगाए हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत अब ठीक है। बताया गया है कि कुत्ते के मालिक की ओर से बच्ची का इलाज कराया गया है।
सात खतरनाक प्रजातियों को पालने की मना
जैसे ही मामला बढ़ा तो थाना पुलिस और नगर निगम की टीम भी जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रजाति के कुत्ते को पालने के लिए कोई लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। बता दें कि लखनऊ नगर निगम की ओर से सात प्रजातियों के कुत्तों को पालने की मनाही है। इन प्रजातियों में अमेरिकन पिटबुल, रॉटविलर, साइबेरियन हुस्की, डाबरमैन, पिंचस्चर, फ्रेंच मास्टिफ और बॉक्सर शामिल हैं।
और पढ़िए – Breaking News: लखनऊ में सरकारी इमारत की बालकनी गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
लखनऊ में पिटबुल ने मालकिन को ही मार डाला था
कुछ माह पहले लखनऊ में ही एक पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने अपनी बुजुर्ग मालकिन पर हमला करके उनकी हत्या कर दी थी। यह मामला देशभर में चर्चाओं का विषय बना था। इसके बाद दिल्ली के पास गाजियाबाद में भी पार्क में खेलते समय पिटबुल ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था। घायल बच्चे के चेहरे पर 150 से ज्यादा टांके लगाने पड़े थे।