---विज्ञापन---

UP News: सीएम योगी ने प्रदेश में गेहूं खरीद पर अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- काम में तेजी लाएं

UP News: उत्तर प्रदेश में किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गेहूं खरीद की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए हैं कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 2, 2024 19:06
Share :
UP News, CM Yogi, Yogi Govt, UP Govt News, Uttar Pradesh News

UP News: उत्तर प्रदेश में किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गेहूं खरीद की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए हैं कि समुचित व्यवस्था करते हुए जरूरी और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

इतने किसानों से खरीदा जा चुका है गेहूं

अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2 हजार 978 गेहूं क्रय केंद्रों बनाए गए हैं, जिन पर 19 हजार 209 किसानों से अब तक 89972.77 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई इस खरीद के लिए करीब 129.04 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 2890 क्रय केंद्रों पर 19,694 किसानों से 83485.47 मीट्रिक टन की खरीद हुई थी।

---विज्ञापन---

सभी केंद्रों पर सुनिश्चित होगी गेहूं खरीद

उन्होंने गेहूं खरीद की व्यवस्था पर कहा कि यूपी के जनपदों में संचालित सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद सुनिश्चित कराई जाए। किसानों के पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया में प्रगति लाई जाए। पंचायती राज्य विभाग के जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित कर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों का सहयोग प्राप्त करते गेहूं खरीद कराई जाए।

सभी जिलाधिकारी करेंगे केंद्रों की समीक्षा

सीएम ने कहा कि राज्य में सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से क्रय केंद्रों की समीक्षा करें। जहां गेहूं की आवक नहीं हो रही है, वहां ज्यादा ध्यान दें। साथ ही कहा है कि मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद में प्रगति लाए जाए और इसको लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए।

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार ने जारी किया था आदेश

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद पर राज्य सरकार का ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार का भी विशेष ध्यान है। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि प्रदेश में पंचायतों और आढ़तियों के माध्यम से भी गेहूं खरीदा जाए।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(https://mrbonespumpkinpatch.com/)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 28, 2023 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें