---विज्ञापन---

UP Crime News: बदायूं में घर में घुसकर सपा नेता, उनकी पत्नी और मां की हत्या, बाजार गई बेटी ही बची

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा देवी और मां शांति देवी की गोलियों से भून कर हत्या (Murder) कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों के शव घर में पड़े मिले। पुलिस ने शवों को […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 1, 2022 11:49
Share :

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा देवी और मां शांति देवी की गोलियों से भून कर हत्या (Murder) कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों के शव घर में पड़े मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राकेश के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने बताया कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है।

---विज्ञापन---

सपा के कद्दावर नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख थे

घटना बदायूं जिले के सथरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक राकेश गुप्ता उसावां के ब्लॉक प्रमुख रहे थे और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य थे। गांव वालों ने बताया कि वह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता थे।

राकेश के छोटे भाई राजेश ने बताया कि कुछ समय से वह जिले की आवास विकास कॉलोनी में रह रहे थे। सोमवार को राकेश, उनकी पत्नी और मां गांव आए हुए थे। तीनों घर में थे जबकि उनकी बेटी किसी काम से बाजार गई थी।

---विज्ञापन---

घर में घुसते ही शुरू कर दी फायरिंग

आरोप है कि तभी बाइक सवार बदमाश घर में घुस आए। ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी बाइकों से फरार हो गए। सूचना पर कई थानों का फोर्स और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा तो तीनों के शव घर के अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दो बाइकों से आए चार हमलावर

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ओपी सिंह ने बताया कि उन्हें देर शाम उसावां थाना क्षेत्र के सथरा गांव में तिहरे हत्याकांड की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि चार अज्ञात हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पीछे के दरवाजे से राकेश गुप्ता के घर में घुसे थे।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय राकेश, उनकी पत्नी और उनकी मां घर में आराम कर रहे थे। एसएसपी ने कहा कि पीड़ितों के परिवार वालों को हत्याओं के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का संदेह है। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 01, 2022 11:49 AM
संबंधित खबरें