UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को यूपी विधानसभा में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हैं तो पूर्व नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा ने आजम पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा को आड़े हाथ लिया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए आरोप
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि आजम भाजपा सरकार की आंखों में खटक रहे हैं, इसलिए उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि वर्ष 2019 में आजम के खिलाफ दर्ज हुए हेट स्पीच मामले में रामपुर कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है। इसके बाद रामपुर की सदर विधानसभा सीट से विधायक आजम खान को उत्तर प्रदेश विधानसभा की ओर से अयोग्य घोषित कर दिया। अब रामपुर की सदर विधानसभा सीट खाली हो गई है।
आजम के खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज कराएः अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान भाजपा सरकार के निशाने पर हैं। हर दिन उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा कि आजम खान सांप्रदायिक ताकतों के कट्टर विरोधी हैं।
लोकतंत्र और समाजवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा में भाजपा के नेता आजम खान के तर्कों और मजबूत बयानों से असहज हो जाते थे। इसलिए उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
"आजम खान को मिली करनी की सजा"
◆आजम को मिली सजा पर अभिनेत्री जयाप्रदा ने दिया बड़ा बयान
"कोई कितना ही बड़ा इंसान क्यों ना हो, उसका घमंड एक दिन जरूर टूटता है"#AzamKhan #UttarPradesh pic.twitter.com/9a2Cl7K2HJ
— News24 (@news24tvchannel) October 30, 2022
भाजपा की ओर से आया ये जवाब
इसके अलावा अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश जी के बयानों के बारे में कोई क्या कह सकता है? अगर कोर्ट किसी को सजा दे तो भाजपा क्या कर सकती है? जहां तक आजम खान के खिलाफ लगाए जा रहे फर्जी मामलों के आरोप की बात है, अगर वह निर्दोष हैं तो उन्हें वैसे भी डरने की जरूरत नहीं है।
जयाप्रदा ने कहा, करनी की सजा मिली
वहीं पूर्व नेता और अभिनेत्री जया प्रदा ने भी आजम खान पर हुई कार्रवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आजम खान को उनकी करनी की सजा मिली है। अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि कोई कितना ही बड़ा इंसान क्यों न हो, उसका घमंड एक दिन जरूर टूटता है।