उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (MLC) को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। उन्होंने व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठा ली, लेकिन कॉल ऑन होते ही उनके होश उड़ गए। एक लड़की अश्लील हरकतें कर रही थी। उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। इसके बाद एक ओर कॉल आई। बात करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस कर्मी बताकर उनके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत होने की बात कही। मामले की शिकायत तुरंत पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें: अजब गजब: टैक्टर की फोटो, 5 हजार का जुर्माना, घर खड़ी बाइक का आया चालान
गाजियाबाद में रिपोर्ट हो चुके करीब 400 केस
कविनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है। साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी गई है। जिन नंबरों से व्हाट्सऐप और फोन कॉल आई थी, उनकी डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है। एक गाजियाबाद में इस तरह के करीब 408 केस रिपोर्ट हो चुकी हैं। बदमाशों का टारगेट हाई प्रोफाइल लोग ही होते हैं। हाल ही में एक मंत्री और उसके बेटे को भी ऐसे ही एक मामले में फंसाने की कोशिश की गई थी।
यह भी पढ़ें: मैजिक शो में अश्लील डांस, पर्दा उठते ही करने लगी ऐसी हरकतें, देखकर हो जाएंगे शर्मसार
दूसरी फर्जी कॉल द्वारका साइबर थाने से आई
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 10 सितंबर की रात उनके पास वीडियो कॉल आई। उन्होंने फोन उठा लिया। जैसे ही कॉल रिसीव की तो एक युवती नजर आई। वह अश्लील हरकतें कर रही थी, जिसे देखते ही उन्होंने फोन काट दिया। कुछ देर बाद एक फोन कॉल आया। उन्होंने उठाया तो कॉल करने वाला बोला कि वह द्वारका सेक्टर-16 साइबर थाने से बोल रहा है। वह दिल्ली पुलिस कर्मी है। एक लड़की ने आपके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दी है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: आर्मी का रंगीन मिजाज अफसर; बीवी को पता चली पति की अय्याशी तो कर दिया गर्लफ्रेंड का THE END
सोशल मीडिया पर प्रोफाइल ट्रेस करके ठगते बदमाश
पीड़ित ने बताया कि वह तुरंत कविनगर थाने पहुंचे। पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। वहीं साइबर एक्सपर्ट करण भारद्वाज का कहना है कि कॉल करने वालों की डिटेल ट्रेस की जा रही है। आमतौर पर बदमाश 3 तरीकों से हाई प्रोफाइल लोगों का डाटा निकालते हैं। पहले सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों का प्रोफाइल खंगालते हैं। फिर किसी एक व्यक्ति का मोबाइल हैक करके उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से किसी का नंबर लेते हैं। कई बार बदमाश ऐसे हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर खरीद लेते हैं।