---विज्ञापन---

मैजिक शो में अश्लील डांस, पर्दा उठते ही करने लगी ऐसी हरकतें, देखकर हो जाएंगे शर्मसार

Agra News: मामला आगरा के फतेहाबाद की हैं ,जहां 20 दिन पहले से चल रही नुमाइश में मैजिक शो देखने पहुंचे दर्शक उस वक्त हैरान रह गए, जब पर्दा उठने के बाद जादूगर नहीं बल्कि दो युवतियां डांस करते हुए स्टेज पर दिखीं। मैजिक शो मे युवा, बच्चे तो कुछ यहां परिवार के साथ आए […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 1, 2024 18:24
Share :
Agra news, Fatehbad News, UP News in hindi
Agra news, Fatehbad News, UP News in hindi

Agra News: मामला आगरा के फतेहाबाद की हैं ,जहां 20 दिन पहले से चल रही नुमाइश में मैजिक शो देखने पहुंचे दर्शक उस वक्त हैरान रह गए, जब पर्दा उठने के बाद जादूगर नहीं बल्कि दो युवतियां डांस करते हुए स्टेज पर दिखीं। मैजिक शो मे युवा, बच्चे तो कुछ यहां परिवार के साथ आए थे। मैजिक शो में डांस करने वाली युवतियों के अश्लील डांस को देखकर हर कोई हैरान हो गया, तो वहीं परिवार के साथ आए लोगों को इस शो से काफी आपत्ति हुई। वही इसी बीच किसी ने अश्लीलता का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फतेहाबाद का मामला

फतेहाबाद कस्बे में 20 दिन से चल रही नुमाइश में मेले का आयोजन किया गया था। मेले में डांस पार्टी या अश्लील प्रोग्राम के लिए बिल्कुल मना था, फिर भी मेले में आयोजित मैजिक शो के बहाने डांस करने वाली युवतियों को बुलाया गया। जादूगर की कलाकारी देखने के लिए लोग उत्साहित थे, लेकिन जादू के नाम पर जिस तरह धोखा दिया गया, उससे सभी हैरान हैं।

---विज्ञापन---

जादूगर की जगह युवतियों को देखकर हर कोई परेशान हो गया

मेले में जब लोग मैजिक शो देखने के लिए गए, तो वहां जादूगर की जगह पर्दा उठते ही दो युवतियां दिखीं साथ ही ये युवतियां डांस करती हुई स्टेज पर आईं। यहां तक तो ठीक था, लेकिन जब इनके द्वारा अश्लीलता परोसी गई, तो दर्शक हैरान रह गए। परिवारों के साथ आए कुछ लोग तो यहां से उठकर ही चले गए।

वीडियो हो रहा वायरल

मैजिक शो में स्टेज पर हो रहे अश्लील डांस का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया उन्हे मामले की जानकारी नहीं है संबंधित थाने से जानकारी कराई जा रही है।

---विज्ञापन---

(Xanax Online)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 12, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें