---विज्ञापन---

आर्मी का रंगीन मिजाज अफसर; बीवी को पता चली पति की अय्याशी तो कर दिया गर्लफ्रेंड का THE END

इंडियन आर्मी के अफसर ने पहले नाइट बार में पहले शराब पार्टी की, फिर गर्लफ्रेंड को लेकर निकला तो कार में उसने सेक्स की डिमांड की। इनकार कर दिया तो वह गाली गलौज करने लगी। विवाद के बीच अफसर का पारा चढ़ गया और उसने लड़की की हथौड़े मार-मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 12, 2023 17:23
Share :
Indian Army Lieutenant Colonel
Indian Army Lieutenant Colonel

इंडियन आर्मी के अफसर ने पहले नाइट बार में पहले शराब पार्टी की, फिर गर्लफ्रेंड को लेकर निकला तो कार में उसने सेक्स की डिमांड की। इनकार कर दिया तो वह गाली गलौज करने लगी। विवाद के बीच अफसर का पारा चढ़ गया और उसने लड़की की हथौड़े मार-मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें आर्मी अफसर की प्रेम कहानी और वह कैसे गर्लफ्रेंड का कातिल बन गया…

आरोपी का नाम उत्तराखंड के देहरादून में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय (42) है। मृतका से उसकी पहचान पश्चिम बंगाल में पोस्टिंग के दौरान हुई थी। दोनों सिलीगुड़ी में साथ रहते थे। लड़की सिलीगुड़ी में एक क्लब में डांसर थी। देहरादून के ट्रांसफर के बाद अफसर ने गर्लफ्रेंड का भी बुला लिया और एक मकान किराए पर दिला दिया। दोनों में अवैध संबंध भी थे, लेकिन साढ़े 3 साल पुरानी इस प्रेम कहानी का अंत हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IAS के प्यार और धोखे की कहानी; IPS से शादी, दिल्ली की युवती से संबंध, अबॉर्शन, डेढ़ करोड़ की डिमांड

पुलिस पूछताछ में बताई हत्या की कहानी

देहरादून में ही रायपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सौड़ा सरोली में सड़क किनारे बनी नाली में लड़की का शव मिला, जो खून से लथपथ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इलाके में लगी CCTV फुटेज खंगाली तो आरोपी का सुराग मिला। पूछताछ में आरोपी कर्नल ने कई राज खोले। उसने बताया कि वह गर्लफ्रेंड को बार में लेकर गया था। वहां दोनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद वह उसे कार में लेकर जाने लगा तो संबंध बनाने की कोशिश की।

---विज्ञापन---

आरोपी ने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड फिजिकल होने से इनकार कर रही थी। बार-बार मना करने पर उसका पारा चढ़ गया और उसने गर्लफ्रेंड पर हथौड़े से एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ वार किए। उसकी मौत होने के बाद शव को नाली में फेंककर अपने घर चला गया। पत्नी को भी अवैध संबंधों का पता चल गया था। गर्लफ्रेंड श्रेया भी पत्नी की तरह रहने की जिद करने लगी थी। दोनों के बीच बुरी तरफ फंस गया था कि विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें: रंगीन मिजाज बहू…पैसे लेकर ससुर से संबंध बनाती थी, विदेश जाने को पैसे न दिए तो काट दिया प्राइवेट पार्ट

पत्नी को लग गई थी अवैध संबंधों की भनक

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि उसने 4 अगस्त को ही देहरादून में जॉइन किया। पंडितवाड़ी में मकान है। पोस्टिंग से करीब डेढ़ माह पहले श्रेया को ले आया था। पहले होटल में कमरा दिलाया, लेकिन वह महंगा पड़ रहा था तो क्लेमनटाउन में फ्लैट किराये पर दिला दिया। करीब 2 महीने पहले पत्नी को अवैध संबंधों की भनक लग गई थी। किसी तरह पत्नी को भरोसा दिलाया कि श्रेया को वापस भेज दूंगा, लेकिन वह उसके पास पहुंच गई और उसके साथ काफी झगड़ा किया।

आरोपी ने बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद श्रेया पैसे मांगने लगी थी। गाली गलौज करती थी। शराब की डिमांड करती थी। वह सेना मुख्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई करवाने की धमकी देने लगी थी। तंग आकर उसने श्रेय को ठिकाने लगाने की साजिश रची। इसके लिए हथौड़ा और बाथरूम क्लीनर गाड़ी में पहले ही रख लिया था। लाश फेंकने से पहले चेहरे पर बाथरूम क्लीनर फेंक दिया था, लेकिन वह बारिश में धुल गया और उसका चेहरा खराब नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: वह मुझे गंदे तरीके से छू रहा था, हाथ फेर रहा था…फ्लाइट में छेड़छाड़ की शिकार महिला ने सुनाई आपबीती

जवान से लेफ्टिनेंट कर्नल बना था आरोपी

आरोपी ने बताया कि राजपुर रोड पर क्लब में वह दोनों गए थे। शराब पीने के बाद दोनों पहले ISBT गए। इसके बाद घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। यहां से थानो की तरफ जाते समय रास्ते में श्रेया की हत्या कर दी। बता दें कि रामेंदू सेना में बतौर जवान भर्ती हुआ। ACC के जरिए 2010 में लेफ्टिनेंट कर्नल बना। 2019 में शादी और उसके बाद एक बेटा हुआ। पत्नी देहरादून के पंडितवाड़ी में ही पेइंग गेस्ट भी चलाती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 12, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें