UP Mau Two Neighbors Fight For Dog: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हिंसक विवाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो परिवारों के बीच एक कुत्ते की वजह से लड़ाई-झगड़ा हुआ है। इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे, लात-घूंसे और बाल नोचे गए हैं। इस हिंसक विवाद में 9 लोग घायल हुए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एक-दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे
यह मामला मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के छोटी कम्हरिया मोहल्ले का है। जानकारी के अनुसार, एक पालतू कुत्ते का पैर तोड़ने को लेकर 2 पड़ोसियों के बीच लड़ाई हुई। पहले यह लड़ाई मोहल्ले का मामूली विवाद था, लेकिन देखते ही देखते इस साधारण से झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, लात-घूंसे बरसाते और बाल नोचते दिखाई दे रहे हैं। इस हिंसक विवाद में 9 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना वीडियो काफी हिंसक है, जिसकी वजह से यह वीडियो दिखाया नहीं जा सकता।
हिंसक झड़प में बदला मामूली झगड़ा
दरअसल, कम्हरिया मोहल्ले के रहने वाले जयराम चौहान का देसी कुत्ता पड़ोसी पटीदार के घर में घुस गया। आरोप है कि पटीदारों ने मारकर उनके कुत्ते का पैर तोड़ दिया। जब जयराम ने इस पर आपत्ति जताई, तो वे लोग लड़ने लगे। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पटीदार पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद जयराम पक्ष ने भी जवाबी हमला किया और देखते ही देखते पूरा मामला हिंसक झड़प में बदल गया।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी; ईंट भट्ठे में खेलती हुई मासूम को उठाया और फिर…
लड़ाई में 9 लोग घायल
इस मारपीट में एक महिला और युवक सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यहां से 3 लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।