Kasganj News (मनोज कुमार): यूपी के कासगंज जनपद में एक निजी अखबार के स्थानीय पत्रकार की शादी के कार्यक्रम में डीजे पर नाचते समय सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मृतक पत्रकार का नाम राहुल माथुर था। मृतक कासगंज में एक निजी अखबार में स्थानीय पत्रकार थे। मृतक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के कासगंज अमापुर रोड पर स्थित रजत गार्डन में चल रहे शादी समारोह में गए हुए थे। राहुल शादी के कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रहा था। तभी अचानक राहुल के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
इस हादसे से शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है। वहीं, पुलिस गोली किसने और क्यों चलाई, इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा, रॉन्ग साइड जा रही कार ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर