---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेंगे प्रदेश के 40 से अधिक स्टार्टअप, जानें किस स्तर तक पहुंची तैयारी

Greater Noida News: नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश की तकनीकी तरक्की और स्टार्टअप इकोसिस्टम की झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन में प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से आए हुए 45 इनोवेटिव स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 10, 2025 14:40

Greater Noida News: नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश की तकनीकी तरक्की और स्टार्टअप इकोसिस्टम की झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन में प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से आए हुए 45 इनोवेटिव स्टार्टअप्स हिस्सा लेंगे। यह स्टार्टअप स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और सामाजिक सरोकार क्षेत्र से जुड़े है।

एआई, ड्रोन और हेल्थटेक स्टार्टअप का जलवा
इनोवेशन हब यूपी के प्रमुख महिप सिंह ने बताया कि ट्रेड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप को वैश्विक मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बनारस, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों के स्टार्टअप ड्रोन टेक्नोलॉजी, आईओटी, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और हेल्थकेयर क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाएंगे।

---विज्ञापन---

13 हजार से अधिक स्टार्टअप
प्रदेश सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत बीते वर्षों में यूपी में 13,000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो चुके है। इन स्टार्टअप ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप की राष्ट्रीय रैंकिंग में चैथे स्थान पर है। इसे टाॅप पर लाने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए गए है।

निजी संस्थानों में बन रहे इनक्यूबेशन सेंटर
प्रदेश भर के निजी तकनीकी संस्थानों में इनक्यूबेशन सेंटरों की स्थापना की जा रही है। इससे छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध हो रहे है। मुख्य रूप से जीएल बजाज, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, एनआईईटी, केआईईटी, एकेजी, एबीएस, एमआईईटी सहित कई अन्य काॅलेजों में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा चुकी है।

---विज्ञापन---

तैयारी में जुटा प्रशासन
यूपी ट्रेड शो को सफल बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम मेधा रूपम द्वारा लगातार एक्सपो मार्ट में मीटिंग की जा रही है। उन्होंने शहर के लोगों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की है। इस बार ट्रेड शो में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: नोएडा के सलारपुर में अवैध बिल्डिंग तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम, किसानों के विरोध के चलते भारी पुलिस तैनात

First published on: Sep 10, 2025 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.