---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP International Trade Show: 12,500 करोड़ का कारोबार, 5 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में 12,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. इसमें विदेशी खरीदारों के साथ 2,680 करोड़ के 3,900 एमओयू शामिल हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 30, 2025 12:04

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की धरती एक बार फिर विकास और वैश्विक पहचान की गवाही बनी. ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में 12,500 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. इसमें विदेशी खरीदारों के साथ 2,680 करोड़ के 3,900 एमओयू शामिल हैं. पांच दिनों तक चले मेले में 5 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे. इसमें 85 देशों के खरीदार भी पहुंचे.

ओडीओपी बना प्रदेश का ब्रांड एम्बेसडर

इस मेले की सबसे बड़ी उपलब्धि एक जनपद, एक उत्पाद योजना की सफलता रही. व्यापार मेले की हीरो कैटेगरी बनकर उभरी. सबसे अधिक निर्यात ऑर्डर इसी योजना से जुड़े उत्पादों को मिले है. हस्तशिल्प, वस्त्र, जूट, फूड प्रोसेसिंग और घरेलू सजावट जैसे क्षेत्रों में विदेशी खरीदारों ने खास रुचि दिखाई.

---विज्ञापन---

वैश्विक मंच पर यूपी का प्रभाव

मेले में 85 देशों के 525 विदेशी खरीदारों ने भाग लिया और 31,000 से अधिक बी2बी बैठकें आयोजित हुई. रूस, जापान, जर्मनी, फ्रांस, यूएई, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से आए डेलिगेट्स ने उत्तर प्रदेश के उद्यमियों के साथ साझेदारी को लेकर मंशा जताई. रूस की कंपनियों ने ऊर्जा, फार्मा, डिजिटल सॉल्यूशंस, पर्यटन और पशुपालन सहित कई क्षेत्रों में रुचि दिखाई. प्रदेश के 75 जिलों से आए व्यंजनों, लोककलाओं और पारंपरिक उत्पादों ने देश-विदेश से आए मेहमानों का मन मोह लिया.

5.07 लाख दर्शकों की भागीदारी

5.07 लाख दर्शकों ने ट्रेड शो का भ्रमण किया, जिसमें से 1.40 लाख बी2बी खरीदार थे. आखिरी दिन 1 लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि यह आयोजन जनता के स्तर पर भी एक सफल प्रयास रहा.

---विज्ञापन---

ग्रोथ इंजन की तरफ बढ़े कदम

प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस आयोजन को ग्रोथ इंजन के रूप में परिभाषित किया. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आगामी वर्षों में इस आयोजन को और भी व्यापक, व्यवस्थित और वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें: यूपी के लोगों को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानिए रूट और सुविधाएं

First published on: Sep 30, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.