Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को भावुक कर दिया. यहां एक दंपति ने हंसी-खुशी अपना जीवन साथ गुजारा और मरते समय भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. पत्नी की मौत के बाद पति यह सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और उन्होंने भी लगभग 12 घंटे बाद अपने प्राण त्याग दिए. परिवार में 12 घंटों में हुई दो मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ उठी और शमशान में भी एक साथ ही जलाई गई. इस घटना से ना केवल परिवार बल्की स्थनीय लोगों को भी भावुक कर दिया.
शनिवार सुबह हुई थी पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय रामरतन गुप्ता यूपी के हमीरपुर जिले स्थित परासन गांव के मूल निवासी थे. वह हाल में अपने परिवार के साथ झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रानगर में रहते थे. बताया गया है कि वह एक बड़े व्यापारी थे और उनके 3 बेटे धमेन्द्र गुप्ता, अरविंद गुप्ता और उपेन्द्र गुप्ता हैं. उनकी 70 वर्षीय पत्नी रामदेवी गुप्ता भी उनके साथ ही रहती थी. बताया गया है कि शनिवार 4 अक्टूबर की सुबह उनकी पत्नी रामदेवी की बीमारी के कारण अचानक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- यूपी में सास ने बहू को किडनी डोनेट कर बचाई जान, सगी मां ने कर दिया था इनकार
एक साथ उठी दोनों की अर्थी
घटना की जानकारी होने के बाद परिवार को संत्वाना देने के लिए रिश्तेदारों का आना शुरू हुआ. इस दौरान घर के माहौल और पत्नी की अचानक हुई मौत के सदमें को पति रामरतन बर्दाश्त नहीं कर पाए. जिसके बाद रामदेवी की मौत के 12 घंटे के अंदर ही उनके पति रामरतन ने भी अपने प्राण त्याग दिए. जिसके बाद दोनों की अर्थी एक साथ उठी और फिर विधि विधान से दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. एक परिवार में अचानक हुई दो मौत के कारण कोहराम मच गया। इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों सहित गांव के लोग भी भावुक हो गए.
यह भी पढ़ें- UP: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में डोर टू डोर क्लेक्शन और वेस्ट प्रोसेस से सुधरी उत्तर-प्रदेश की रैंकिंग