---विज्ञापन---

कौन है लुटेरी दुल्हन जिसने 6 साल में की 29 शादियां, सुहागरात के बाद ऐसे हो जाती थी फरार

UP Gazipur Bride looted 29 Groom: यूपी के हाजीपुर की रहने वाली महिला की एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। यह महिला युवकों से विवाह करती और सुहागरात को फरार हो जाती थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 8, 2024 22:17
Share :
Bride looted Groom
लुटेरी दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव।

UP Gazipur Bride looted 29 Groom: राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार युवती ने देश के अलग-अलग राज्यों में 29 युवकों को अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवती और उसके गिरोह के सदस्य फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए पहचान छिपाकर इस काम को अंजाम देते थे।

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाजीपुर के सैदपुर नगर की महिला समेत कई युवकों को पकड़ा है। पुलिस को बीते 27 दिसंबर को एक पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था। मामले में राजस्थान पुलिस ने चंदौली के साहिबगंज थाने में तैनात एक सिपाही को पकड़ा है। वह गिरोह के सदस्यों की मदद करता था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे मुस्तफापुर से पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः यूपी के जौनपुर से सामने आई शाहरुख खान की डंकी जैसी कहानी, दुबई कमाने गया युवक पहुंचा जेल, परिवार बेहाल

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह ने स्थानीय थाने में गाजीपुर सैदपुर की महिला और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लूटपाट की। पीड़ित ने बताया कि उसकी 26 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी के बाद महिला को लेकर घर आ रहा था तभी उसके गिरोह के सदस्य पहुंचे और उसके साथ लूटपाट की।

---विज्ञापन---

सुहागरात के दिन पिला देती थी नींद की दवा

पुलिस ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों में अविवाहित युवकों से शादी करती और उसके बाद फरार हो जाती थी। महिला अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसाती और जेवरात और नगदी लेकर लेकर फरार हो जाती। जानकारी के अनुसार यह गिरोह पहले तो शादी के नाम लोगों से पैसे ऐंठते थे। फिर शादी के बाद युवकों को सुहागरात में नींद की दवा पिलाकर सुला देती और लूटपाट करके फरार हो जाती।

यह भी पढ़ेंः मर कर हुआ ‘ज‍िंदा’! 5 साल पहले ज‍िसकी हुई ‘हत्‍या’ वो द‍िल्‍ली में नई पत्‍नी संग म‍िला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 08, 2024 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें