Shahrukh Khan Dunki like real story (नितीश कुमार): बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘डंकी’ से विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को एक खास मैसेज दिया था। फिल्म में जिस तरह से शाहरुख और उनके दोस्त विदेश जाकर वहां फंस जाते हैं और स्वदेश वापसी के लिए संघर्ष करते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला यूपी के जौनपुर से सामने आया है। यहां परिवार के खातिर रोजी-रोटी कमाने के लिए दुबई गए व्यक्ति को वहां की जेल में बंद कर दिया गया है। पिछले 2 महीने से परिवार वालों की अपने व्यक्ति से बात नहीं हुई है। दुबई की जेल में बंद व्यक्ति जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम नोकरी बाहरी का रहने वाला है।
यह है मामला
पीड़ित व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र कुमार राजभर है और उसका पासपोर्ट नंबर T695867 है। पीड़ित की पत्नी रेखा देवी राजभर ने बताया कि 26 मई 2023 को धर्मेंद्र दुबई के लिए रवाना हुए थे। धर्मेंद्र अपने परिवार में अकेले कमाने वाले हैं। धर्मेंद्र के कंधों पर बूढ़ी मां (65), पत्नी और चार मासूम बच्ची नन्दनी कुमारी (12), अंजली कुमारी (10), सेजल कुमारी (7) और सिमरन (4) की जिम्मेदारी है। धर्मेंद्र की पत्नी ने बताया कि दुबई में उसके पति DMC सप्लाई नाम की कम्पनी में काम करते थे। आज से दो महीने पहले धर्मेंद्र ने किसी दूसरे नंबर से फोन किया और बताया कि उसे दुबई की अजमान जेल में बंद कर दिया गया है। परिवार के अनुसार, धर्मेंद्र को जेल में किसी गुनाह के बंद किया गया है। वहीं, पिछले 2 महीने से उनकी धर्मेंद्र के साथ कोई बात भी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: मर कर हुआ ‘जिंदा’! 5 साल पहले जिसकी हुई ‘हत्या’ वो दिल्ली में नई पत्नी संग मिला
अधिकारियों से परिवार ने लगाई गुहार
ऐसे में धर्मेंद्र की पत्नी अपनी बुढ़ी सास और 4 मासूम बच्चीयों को लेकर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को प्रार्थना पत्र दिया है और पति के भारत वापसी के लिए गुहार लगाई है। रेखा ने बताया कि उसने पिछले 2 महीनों कई अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी। कुछ अधिकारियों ने मदद का आश्वासन तो दिया, लेकिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।