---विज्ञापन---

UP Crime News: मेरठ में दिल दहला देने वाला मामला; अमीर प्रेमी के लिए महिला ने बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, रूह कंपा देगी ये वारदात

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (UP Crime News) के मेरठ (Meerut) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पैसे वाले प्रेमी से शादी के लिए अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या से पहले बच्चों के साथ जो सलूक इस […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 24, 2023 16:19
Share :
UP Crime News: woman along with her lover killed her son and daughter In Meerut

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (UP Crime News) के मेरठ (Meerut) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पैसे वाले प्रेमी से शादी के लिए अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

इतना ही नहीं, हत्या से पहले बच्चों के साथ जो सलूक इस मां ने किया, उससे लोगों का कलेजा भी कांप गया। पति और पुलिस को बच्चों के अचानक लापता होने की मनगढ़ंत कहानी सुनी दी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – अमेठी में कार सवार चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, जांच में सामने आई ये खौफनाक वजह

दस साल का बेटा और छह साल की थी बेटी 

जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के खैरनगर गूलर वाली गली की है। यहां शाहिद बेग अपनी पत्नी निशा, बेटा मेराब (10) और बेटी कोनेन (6) के साथ रहता था। शाहिद लालकुत्ती इलाके में जूतों की दुकान करता है। बुधवार को निशा ने पति शाहिद को फोन करके बताया कि दोनों बच्चे कहीं लापता हो गए हैं। इसके बाद शाहिद आनन-फानन में घर पहुंचा। आसपास के इलाके में बच्चों की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद शाहिद ने थाना पुलिस में मामले की जानकारी दी।

---विज्ञापन---

पत्नी ने बार-बार बदले अपना बयान

दो बच्चों के अचानक लापता होने पर पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई। आसपास के लोगों से पूछताछ। मामले की जांच के दौरान पुलिस को शाहिद की पत्नी निशा पर शक हुआ। पुलिस ने निशा को थाने पर बुलाया और पूछताछ की। इस दौरान निशा बार-बार अपने बयान बदलती रही। इस पर पुलिस का शक और ज्यादा गहरा गया। फिर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो गुनाह की तस्वीर साफ हो गई। सीसीटीवी में महिला का प्रेमी बच्चों को ले जाते हुए दिखा।

तो ऐसे खुली अवैध संबंधों की कहानी

फिर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो महिला टूट गई। उसने बताया कि इलाके के पूर्व पार्षद सऊद के साथ उसके अवैध संबंध थे। सऊद की पत्नी कुछ साल पहले उसे छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद निशा और सऊद की दोस्ती हुई। सऊद अच्छा पैसे वाला है। निशा ने पुलिस को बताया कि वे दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए बच्चों को रास्ते से हटाना था।

और पढ़िए – दर्दनाक! हाथरस में तेज रफ्तार कहर, बस ने ई-रिक्शा को कुचला, बाप-बेटी समेत 5 की मौत और 4 घायल

पहले बेड में बंद किया, फिर लगाया इंजेक्शन और..

निशा ने बताया कि पहले बच्चों के हाथ पैर बांध कर उन्हें बेड में बंद कर दिया। जब दोनों मासूमों की हालत बिगड़ी तो उन्हें बाहर निकाल कर बच्चों को नशे का इंजेक्शन दिया। इसके बाद आरोपी सऊद दोनों बच्चों को गंगनहर में फेंक आया।

इलाके के सीओ अमित राय ने बताया कि निशा और सऊद ने दोनों बच्चों को हत्या करके उन्हें गंगनगर में फेंका था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने सऊद के घर पर हमला भी किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 24, 2023 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें