---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सीएम योगी ने भरथापुर के पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के दिए निर्देश, 21 करोड़ 55 लाख स्वीकृत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में नाव हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि सौंपी और अधिकारियों को एक माह के भीतर सभी प्रभावितों के पुनर्वास का निर्देश दिया. सीएम योगी ने कहा कि भरथापुर गांव के विस्थापितों के लिए कॉलोनी बनाकर बिजली, पानी, सड़क और आवास जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Nov 2, 2025 18:17
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में नाव दुर्घटना में अपनों की जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों से रविवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि के चेक सौंपी. सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं. इससे पहले सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर हालात का बारीकी से जायजा लिया.

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह के अंदर भरथापुर के पीड़ित परिवारों को विस्थापित किया जाए. इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख की राशि भी स्वीकृत कर दी गई. इस दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को धनराशि, जमीन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि भरथापुर के विस्थापित होने वाले सभी परिवारों को गांव के नाम से कॉलोनी बनाकर विस्थापित किया जाए. इसके अलावा बहराइच में भरथापुर जैसे अन्य गांव के लोगों को भी विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और विस्थापन के लिए जरूरी बजट को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाए ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके.

यह भी पढ़ें:नाव हादसे में 2 शव बरामद, 6 का अभी भी कोई सुराग नहीं, पीड़ित परिवारों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान

---विज्ञापन---

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. हमारी सरकार और जनप्रतिनिधि हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि एक माह के अंदर सभी गांववासियों को उनके गांव के नाम पर कॉलोनी को विकसित कर विस्थापित किया जाएगा, जहां पर उन्हें हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके दुख की इस घड़ी में सरकार संवेदना और सहयोग के साथ खड़ी है. इससे पहले सीएम योगी ने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से बारीकी से घटना की जानकारी हासिल की. इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पीड़ित परिवारों समेत गांववासियों के लिए कॉलोनी बनाकर एक माह में व्यवस्थित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें: दुनिया की बड़ी ताकत के रूप में एहसास करा रहा भारत, आज वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी आवश्यक सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क और आवास सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस प्रक्रिया को एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास कार्य शीघ्र हो सके. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बहराइच में जो लोग घने जंगलों के बीच रहने के लिए मजबूर हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की व्यवस्था की जाए.

First published on: Nov 02, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.