UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सारी पार्टियां एक्टिव हो गईं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे और सपा के जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे के जवाब में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी नया नारा दिया है।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने समाज को एक नया नारा देते हुए कहा कि ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। सपा भाजपा से दूर रहेंगे तो बचे रहेंगे। बसपा का नया नारा सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे और अखिलेश यादव के जुड़ेंगे तो जीतेंगे के जवाब में है। उन्होंने कहा कि इन दोनों से दूर रहेंगे तो बचे रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Video: CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के विरोध में सपा ने दिया ये नया नारा
सपा-बीजेपी की उड़ी नींद : मायावती
मायावती ने कहा कि उपचुनाव में बसपा के उतरने से सपा और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है। इनकी परेशानी बढ़ रही है। भाजपा और सपा बांटकर चुनाव लड़ती रही है, जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी जनता का ध्यान बांटने के लिए बटेंगे तो कटेंगे कहती है और सपा कहती है कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे, लेकिन बसपा का नया नारा बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Video: ‘यूपी उपचुनाव में BJP सिर्फ कागजों में जीतेगी’, खैर विधानसभा में बुजुर्ग ने कही बड़ी बात?
झारखंड-महाराष्ट्र में अपने दम चुनाव लड़ रही BSP
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और सपा को हवा हवाई नारे पोस्टर बाजी नहीं करनी चाहिए। उपचुनाव में सपा गुंडों बदमाश माफिया को कह रही कि जीतोगे तो आगे बचे रहोगे। बसपा महाराष्ट्र और झारखंड में अपने बलबूते पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।