UP By Election 2024: यूपी में 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए 9 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सपा से बगावत करने वाली कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं। फूलपुर सीट पर पूजा पाल बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांग रही हैं। पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर बीजेपी को सपोर्ट किया था। इसके बाद वह कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात करती रहीं।
अब सियासी हलकों में पूजा पाल के बीजेपी से नजदीकियों के कयास लगाए जा रहे हैं। 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वह खुलकर बीजेपी के समर्थन में उतर आईं हैं। इतना ही सपा विधायक घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है। यूपी के सीएम ने मुझे न्याय दिलाया। इसलिए मैं बीजेपी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही हूं।
ये भी पढ़ेंः ‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?
ऐसे आई बीजेपी के करीब
पूजा पाल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी की चायल सीट से अपना दल की उम्मीदवार को पराजित किया था। गठबंधन बंटवारे में पहले यह सीट बीजेपी के पास थी, लेकिन 2022 में यह अपना दल सोनेलाल के पक्ष में चली गई। पूजा पाल दिवंगत पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी हैं। राजू पाल की बदमाशों ने 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज के पश्चिमी शहर सीट से विधायक राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
पति की हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। हालांकि दोनों भाइयों को पिछले साल हत्या हो चुकी है। इसके अलावा योगी सरकार ने अन्य आरोपियों को सजा दिलाने में पूजा पाल की मदद की। इसके बाद पूजा पाल का झुकाव राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर हो गया।
ये भी पढ़ेंः इरफान सोलंकी को मिली जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे; विधायकी को लेकर HC ने दिए ये आदेश