TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम आगे क्यों? कौन-कौन से दावेदार रेस से हो सकते हैं बाहर

UP BJP President nomination Pankaj Chaudhary: यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम अचानक आगे आया है. 14 दिसंबर को दोपहर एक बजे उत्तरप्रदेश के अगले भाजपा अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होगा. नामांकन वापसी का वक्त शाम 5 बजे का है, जानें कौन से दावेदार हुए बाहर

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 12, 2025 23:25

UP BJP President nomination Pankaj Chaudhary: यूपी BJP अध्यक्ष के नाम का ऐलान 14 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक हो जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी का नाम दावेदारों में सबसे आगे चल रहा है. लखनऊ से दिल्ली तक कई नाम पर चर्चा जारी है. पंकज चौधरी का नाम तय माना जा रहा है, वहीं आखिरी वक्त में कोई सरप्राइज चेहरा भी सामने आ सकता है. जिन दावेदारों का नाम रेस से बाहर माना जा रहा है उनमें राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के अलावा बस्ती जिले के सांसद रह चुके ब्राह्मण चेहरे हरीश द्विवेदी, जौनपुर के जिलाअध्यक्ष विद्या सागर सोनकर और प्रदेश के प्रमुख दलित चेहरे रामशंकर कठेरिया के नाम शामिल हैं. जिन छह नामों की चर्चा है, उनमें सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, लोध बिरादरी से जुड़े केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साधवी निरंजन ज्योति और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके केशव प्रसाद मौर्या का नाम प्रमुख है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को असम में बड़ी सफलता, 4 दिग्गज नेताओं ने थामा हाथ, प्रदेशाध्यक्ष बोले- BJP से त्रस्त हैं लोग

---विज्ञापन---

पंकज चौधरी का नाम आगे क्यों?

महाराजगंज से सातवीं बार सांसद बने पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री हैं और अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. OBC समाज से आते पंकज चौधरी शनिवार को नामांकन कर सकते हैं, उनका नाम पहले से चर्चा में था. पिछड़े वर्ग से जुड़े दिग्गज नेता ही सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. दावेदारों में सबसे आगे पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से आते हैं, गोरखपुर के डिप्टी मेयर रह चुके पंकज चौधरी ने राजनीति की शुरुआत पार्षद रहते हुए की. प्रधानमंत्री मोदी के करीबी पंकज चौधरी के नाम पर चर्चा हुई तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सदन में खड़े होकर बधाई दी थी.

इन दावेदारों के नाम पर भी चर्चा

  • स्वतंत्र देव सिंह: योगी सरकार में स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा सिंचाई मंत्री हैं. संगठन के कामकाज में माहिर होने के साथ योगी के खासमखास में से एक हैं.
  • धर्मपाल सिंह: योगी सरकार में धर्मपाल सिंह ओबीसी समुदाय से जुड़ी लोध बिरादरी से आते हैं. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल कल्याण सिंह के बाद लोध के बड़े नेता हैं.
  • केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा: पार्टी आलाकमान के खास माने जाते केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा लोध बिरादरी से हैं.अमित शाह के करीबी है. रुहेल खंड के बड़े नेताओं में नाम है.
  • साधवी निरंजन ज्योति: राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साधवी निरंजन ज्योति संगठन में अहम पदों पर रहीं. प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं, केंद्रीय मंत्री रहीं. बुंदेल खंड से ताल्लुख रखती हैं.
  • केशव प्रसाद मौर्या: उत्तर प्रदेश सरकार में केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम हैं. प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. संगठन से जुड़े अहम व्यक्ति हैं और इनकी पिछड़े वर्ग मे खासी पैठ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: हो गया फैसला, जानें कब होगा यूपी BJP अध्यक्ष का ऐलान? पार्टी हाईकमान ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम

---विज्ञापन---
First published on: Dec 12, 2025 11:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.