TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सुसाइड से पहले 2 दिलवाले एक-दूजे को I Love You कह गए, दुल्हा-दुल्हन एक पल में भाई बहन बनते रह गए

Unique Love Suicide: Unique Love Suicide: जो युवक-युवती दूल्हा दुल्हन बन थे, वे भाई-बहन बनते-बनते रह गए, क्योंकि उनके मां-बाप ने एक कदम उठाकर सभी को चौंका दिया।

BJP Worker Suicide
Uttar Pradesh Lakhimpur Couple Dead Body Found: पहली नजर में प्यार हुआ और अधेड़ शख्स अपने प्रेमिका को लेकर भाग गया।परिजन तलाश रहे थे कि रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव पड़े मिले। दोनों ने ट्रेन के नीचे कटकर जान दे दी। मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का है। वहीं जांच के दौरान जो सच सामने आया, उसने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए। जो युवक-युवती हाल ही में दूल्हा दुल्हन बने थे, वे भी भाई-बहन बनते-बनते रह गए, क्योंकि मरने वाला पुरुष और महिला रिश्ते में समधी और समधन थे। बताया जा रहा है कि दोनों गत 22 सितंबर से लापता थे और परिजन शादी की खुशियों के बीच दोनों को तलाश रहे थे। यह भी पढ़ें: Israel के राजदूत से मिलीं Kangana Ranaut, बोलीं- हमास आज का रावण, जल्द होगा दहन

शादी में बढ़ गई थीं दोनों की नजदीकियां

मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई के जहानी खेड़ा इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष का शव लोगों ने देखा। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई हुई थी तो जल्दी ही शिनाख्त भी हो गई। मृतक लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला राम निवास राठौड़ था और मारने वाली महिला उसकी समधन आशा रानी थी। दोनों के बच्चों की हाल ही में शादी हुई थी। राम निवास की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, लेकिन शादी में उसकी अपनी समधन से नजदीकियां बढ़ गईं थीं, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि रिश्ता प्रेम संबंधों में बदल जाएगा। इस बीच अचानक दोनों लापता हो गए। यह भी पढ़ें: कनाडा के ओंटारियो शहर में फायरिंग में 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल

समाज के डर से मौत को गले लगा लिया

महिला के घरवालों ने 22 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी। इस बीच पता चला कि राम निवास भी लापता है। इससे पहले कि लोग मामला समझ पाते, दोनों के शव बरामद हो गए। पुलिस के अनुसार, आशा रानी की 2 बेटियां, एक बेटा और पति था। राम निवास और आशा शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें डर था कि समाज उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा। इसलिए वे घर से भाग गए और ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। दोनों ने समाज के डर से मौत को गले लगा लिया। दोनों मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन इस घटना से दोनों परिवारों और नवदंपति के रिश्ते में दरार आ गई है।


Topics:

---विज्ञापन---